Friday Remedies:शुक्रवार को भूलकर भी नहीं खरीदे ये चीजे,नाराज हो जाएगी मां लक्ष्मी 

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 21/12/2023

Photo Credit: Google

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी और मां संतोषी की पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है और इस दिन कुछ चीजों की खरीदारी की मनाही है. 

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की करें पूजा

Photo Credit: Google

रसोई सामान 

शुक्रवार के दिन रसोई यानी किचन का कोई सामान नहीं खरीदना चाहिए.  

Photo Credit: Google

शुक्रवार के दिन पूजा-पाठ का सामना खरीदना अच्छ नहीं माना जाता है.

पूजा-पाठ का सामना

Photo Credit: Google

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन रुपयों-पैसों के लेन-देन से बचना चाहिए.ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज होती हैं.    

रुपयों-पैसों के लेन-देन

Photo Credit: Google

शुक्रवार के दिन किसी को चीनी (शक्कर) देने की मनाही है. यदि कोई आपसे शक्कर मांगे तो आप विनम्रतापूर्वक माना कर दें. अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो इससे आपका शुक्र ग्रह कमजोर होता है.     

चीनी (शक्कर) देने की मनाही

Photo Credit: Google

शुक्रवार के दिन प्रॉपर्टी से जुड़े कामों को करने से बचना चाहिए. ज्योतिस शास्त्र के अनुसार इस दिन  प्रॉपर्टी से जुड़ा करना नुकसानदायक साबित हो सकता है       

प्रॉपर्टी से जुड़े काम

Photo Credit: Google

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी के साथ-साथ शुक्रदेव का भी माना गया है. इस दिन शुक्रदेव को प्रसन्न करने के लिए  आप चांदी का सिक्का भी खरीद सकते हैं.  

चांदी का सिक्का

Photo Credit: Google

इस दिन आप साफ-सफाई का बेहद ध्यान रखें. क्योंकि माता लक्ष्मी स्वच्छ स्थान में ही निवास करती हैं.   

साफ-सफाई

Photo Credit: Google

शुक्रवार के दिन फटे-पुराने या मैले कपड़े बिल्कुल भी मत पहनें, इस दिन आप कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं.   

फटे-पुराने या मैले कपड़े

Photo Credit: Google

Flipkart Offers: 8GB रैम और 12MP कैमरे के साथ मिल रहा है ये फ्लैगशिप फोन, मौका छूट न जाए.....

और ये भी पढ़ें