Makar Sankranti 2024 : मकर संक्रांति के दिन भूलकर भी ना करें यह काम, नाराज हो जाएंगे सूर्यदेव 

Author: JYOTI MISHRA        Published Date: 4//01/2024

Photo Credit: Google

हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बेहद महत्व है. इस साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा.    

हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का है बेहद महत्व 

Photo Credit: Google

मकर संक्रांति के दिन आपको प्याज, लहसुन, मांस और शराब जैसे तामसिक भोजन को खाने से बचना चाहिए.     

मांस मदिरा ना खाएं 

Photo Credit: Google

मकर संक्रांति के दिन आपको सात्विक भोजन बनाकर ही ग्रहण करना चाहिए. 

सात्विक भोजन करें 

Photo Credit: Google

मकर संक्रांति के दिन आपको कभी भी बड़ों और गरीबों का अपमान नहीं करना चाहिए. इससे आप पाप के भागी बनते हैं.   

अपमान ना करें 

Photo Credit: Google

मकर संक्रांति के दिन आपको किसी की बुराई या कोई नेगेटिव बात बोलने से बचना चाहिए.    

किसी की बुराई ना करें 

Photo Credit: Google

मकर संक्रांति के दिन के दिन आपको शराब का सेवन करने से बचना चाहिए. इससे आपके परिवार से सुख-समृद्धि चली जाती है.    

शराब का सेवन न करें 

Photo Credit: Google

मकर संक्रांति के दिन आपको चावल, दाल, गुड़, अंगूर, सूखे मेवे, और दूध से मीठे चावल जरूर बनाने चाहिए.    

मीठा चावल बनाएं   

Photo Credit: Google

मकर संक्रांति के दिन आप किसी धार्मिक स्थान पर जाकर भगवान का आशीर्वाद लें और वहां समय बिताएं.

धार्मिक स्थान पर जाएं  

Photo Credit: Google

मकर संक्रांति के दिन दिन आपको मीठे कद्दू का सेवन अवश्य करना चाहिए.  

मीठा कद्दू 

Photo Credit: Google

Winter Healthy Breakfast For Kids: सर्दियों में बच्चों को खिलाए ये सुपरफुड्स

और ये भी पढ़ें