Author:Jyoti Mishra    Published:11/12/2023

VASTU TIPS:खाना खाने के बाद भूलकर भी ना करें ये गलतियां,खुशियों में लग जाएगी ग्रहण

खाना खाने को लेकर वास्‍तु शास्‍त्र में कई चीजों को बोला गया है लेकिन कुछ लोग मानते हैं तो कुछ लोग काफी चीजें उल्टी कर देते हैं.  

वास्तु शास्त्र में खाना को लेकर बनाया गया है नियम

खाना खाने को लेकर भी कई चीजों को कहा गया है अगर आप गलती करते हैं तो लक्ष्मी जी आपसे नाराज हो जाती है और आपके घर पर बरकत भी नहीं होती है. 

खाना खाते समय यह गलतियां कर सकती है आपको कंगाल

खाना खाने के बाद आपको थाली में हाथों को नहीं धोना चाहिए, ऐसा करने से आपके पास खाने की कमी हो जाती है.    

थाली में हाथों को धोना 

खाना खाने के बाद कई लोग रसोई में झूठे बर्तन को छोड़ देते हैं जो की बेहद ही गलत है ऐसा हमें बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.

रसोई में झूठे बर्तन 

काफी लोग रसोई घर मे अंधेरा रखते हैं जो कि बेहद ही गलत है हमें रसोई में हमेशा रौशनी रखनी चाहिए.

रसोई घर मे अंधेरा ना रखना

 अगर आप थाली भरकर लेते हैं और उसे खाते नहीं है खाने को फेंक देते हैं तो भी ये काफी गलत है ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती है.    

खाने को फेंकना 

कुछ लोगों की आदतें होती हैं की बिना नहाएं भोजन को बना देते हैं लेकिन ये काफी गलत चीजें होती हैं ,हमेशा खाना एक दम साफ सुथरे तरीके से ही बनाना चाहिए. 

साफ सुथरे तरीके से खाना

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star