Author:JYOTI MISHRA  Published:12/12/2023

Health TIPS-इन 5 बुरी आदतों से कमजोर होंगी हड्डियां, आज ही कर लें पूरी तरह तौबा

हमारे शरीर की मजबूती इस बात पर निर्भर करती है कि हमारे बोन्स कितने स्ट्ऱॉन्ग हैं।

 शरीर की मजबूती बोन्स पर करती है निर्भर

हमारी खुद की कई आदतें हैं जो हड्डियों को कमजोर बनाती हैं, आइए इन पर नजर डालते हैं।

हमारी खुद की कई आदतें बनाती हैं,  हड्डियों को कमजोर

8 से 10 घंटा बैठकर काम करने से हड्डियां कमजोर होती है। इसलिए जरूर वर्कआउट करें।  

अगर आप अपनी डेली डाइट में ऐसे फूड्स को शामिल नहीं करते है तो बोन की डेंसिटी कम होने लगती है, जिससे फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है।

अंडा में सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं. रोज एक अंडा खाने से आपकी बोन हेल्थ भी अच्छी रहती है.

हड्डियों को ताकतवर बनाने के लिए हरी सब्जियां जरूरी खाएं. बीन्स को सब्जियों में जरूर शामिल करें, इसमें विटामिन ए, सी, और के, और फोलिक एसिड भी होता है|

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star