Author: JYOTI MISHRA Published Date:6/04/2024
Photo Credit: Google
नवरात्रि का उत्सव चरम पर है। चारों तरफ ढोल-नगाड़े और डांडियों का धूम-धड़ाका है। इस सबके बीच देवी की आराधना भी करना है। समय कम है। ऐसे में हम लाए हैं कुछ बहुत सरल उपाय जो आप सीमित समय में भी आजमा सकते हैं।
Photo Credit: Google
नवरात्रि में अगर आप 9 दिन के उपवास नहीं रख पा रहे हैं तो अंतिम दिन जरूर उपवास रखें।
Photo Credit: Google
लहसुन,मदिरा,तंबाकू आदि का सेवन बिलकुल भी ना करें।
Photo Credit: Google
घर में क्लेश बिलकुल भी ना करें। इससे मां दुर्गा नाराज होती है।
Photo Credit: Google
नवरात्रि के अंतिम दिन श्रीसूक्त पाठ करने से घर में कभी भी आर्थिक संकट नहीं आता है।
Photo Credit: Google
अष्टमी और नवमी के दिन माता को इत्र तथा शहद चढ़ाएं इससे माता बहुत प्रसन्न होती है।
Photo Credit: Google
नवरात्र के अंतिम दिन सूर्योदय के पहले पीपल के ग्यारह पत्ते लें। उन पर राम नाम लिख कर इन पत्तों की माला बनाकर इसे हनुमानजी को पहना दें।
Photo Credit: Google
स्थायी लक्ष्मी प्राप्ति के लिए नित्य पान में गुलाब की 7 पंखुरियां रखकर तथा मां दुर्गा को अर्पित करें।
Photo Credit: Google