Earphone/Headphone Harms: कहीं आप ज्यादा ईयरफोन या हेडफोन का इस्तेमाल तो नहीं करते

Author: Deepika Sharma Published Date: 19/12/2023

Photo Credit: Google

आजकल ज्यादातर लोग शहरी शोरगुल से बचने के लिए या फैशनेबल दिखने के लिए हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं।

हेडफोन का इस्तेमाल

Photo Credit: Google

कॉलेज जाना हो या किसी सफर पर निकलना हो, ऐसे समय पर हर किसी का साथी हेडफोन या ईयरफोन बन जाता है।

हर किसी का साथी

Photo Credit: Google

यह तो सच है कि हेडफोन बाहरी शोरगुल से बचा लेता है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इसका ज्यादा इस्तेमाल आपके लिए कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है?

कितना नुकसानदायक

Photo Credit: Google

ईयरफोन या हेडफोन से लाउड म्यूजिक सुनने से आपकी सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।

सुनने की क्षमता प्रभावित

Photo Credit: Google

कानों की सुनने की कैपिसिटी सिर्फ 90 डेसिबल होती है, जो लगातार सुनने से 40-50 डेसिबल तक कम हो सकती है।

सुनने की कैपिसिटी

Photo Credit: Google

एक्सपर्ट के मुताबिक, घंटों तक हेडफोन लगाए रखना और म्यूजिक सुनना कानों के साथ-साथ दिल के लिए भी बिल्कुल अच्छा नहीं है, इससे न केवल दिल की धड़कन तेज हो जाती है, बल्कि दिल को काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है।

एक्सपर्ट के मुताबिक

Photo Credit: Google

हेडफोन या ईयरफोन से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव दिमाग पर बुरा प्रभाव डालती हैं। इसकी वजह से सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या पैदा हो जाती है।

इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव

Photo Credit: Google

इयरफोन सीधे कान में लगाया जाता है, जो एयर पैसेज में बाधा डालता है। ये बाधा बैक्टीरिया के विकास सहित अलग-अलग तरह के कानों के इन्फेक्शन का कारण बन सकती है

एयर पैसेज में बाधा

Photo Credit: Google

हेडफोन का लंबे समय तक इस्तेमाल किसी व्यक्ति की सोशल लाइफ और मेंटल हेल्थ की क्षमता को प्रभावित कर सकता है, कई बार ज्यादा चिंता और तनाव का भी कारण बन सकता है।

सोशल लाइफ और मेंटल हेल्थ

Photo Credit: Google

Poco C65 and Realme C67 5G Sale: शुरू हुई सेल, 7000 के बजट में खरीदें ये धांसू फोन

और ये भी पढ़ें