Easy Way To Control: गुस्सा शांत करने के आसान तरीके

Author: Deepika Sharma Published Date: 5/01/2024

Photo Credit: Google

वैसे तो खराब मूड को कई तरीकों से ठीक किया जा सकता है, लेकिन जब आपको बहुत ज्यादा ही गुस्सा आ रहा हो तो बस तीन बार गहरी सांस लीजिए।

तीन बार लें लंबी सांस

Photo Credit: Google

 आपका सारा गुस्सा और स्ट्रेस ख़त्म हो जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा।

तीन बार लें लंबी सांस

Photo Credit: Google

अगर सामने ऐसा कुछ हो रहा है कि आपको गुस्सा आ जाए, तो सबसे पहले खुद पर कंट्रोल रखें, उसके बाद एक गहरी सांस लें।

खुद पर कंट्रोल रखें

Photo Credit: Google

और सोचे कि इस सिचुएशन में और किस तरह से रिएक्ट किया जा सकता है।

खुद पर कंट्रोल रखें

Photo Credit: Google

अगर आपक किसी वजह से बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा है तो आप एक वॉक पर जाएं ,ज्यादा नहीं मात्र 5 से 10 मिनट की वॉक।

वॉक पर जाएं

Photo Credit: Google

वॉक करने से आप अच्छा फील करेंगे. आप चाहे तो योग भी कर सकते हैं. योगा भी आपके मूड को बहुत जल्दी ठीक कर देगा।

वॉक पर जाएं

Photo Credit: Google

 अपने गूस्से को अंदर से निकालने के लिए गाने से अच्छा ऑप्शन क्या हो सकता है।

जोर जोर से गाना गाएं

Photo Credit: Google

जब गुस्सा आ रहा हो तो जोर जोर से गाना,गाएं या फिर नाचें ऐसा करने से आप गुस्से की वजह ही भूल जाएंगे>

जोर जोर से गाना गाएं

Photo Credit: Google

थोड़ा सा अजीब है लेकिन उपाय बड़ा असरदार है, ऐसा करने से आपका मेंटल स्ट्रेस कम होता है और आप अपने काम पर फोकस कर पाते हैं।

खुद को करें पिंच

Photo Credit: Google

New Year 2024 Fitness Tips: नए साल पर हो जाएंगे एकदम फिट, फॅालो करे ये टिप्स

और ये भी पढ़ें