Samosa Ban:इस देश में समोसा खाने पर मिलती है कड़ी सजा,हो जाती है जेल 

Author: Jyoti Mishra Published Date: 18/12/2023

Photo Credit: Google

समोसा भारत के बेहद ही फेमस और फेवरेट स्नैक्स है. हर भारतीय को समोसा खाना बेहद पसंद होता है. यहां तक कि मेहमान नवाजी में भी समोसा पीछे नहीं रहता.  

फेवरेट स्नेक्स है समोसा 

Photo Credit: Google

सोमालिया देश में समोसा खाने पर बैन लगा हुआ है. सोमालिया में समोसा बनाने, खरीदने और खाने पर सजा का प्रावधान है. 

सोमालिया में समोसा खाने पर है  बैन 

Photo Credit: Google

सोमालिया का एक चरमपंथी समूह मानता है कि समोसे का त्रिकोणीय रूप क्रिश्चियन कम्यूनिटी के बेहद करीब होता है.समोसा भी ऐसे ही आकार का दिखता है इसलिए समोसा प्रतिबंधित किया गया है.  

त्रिकोणीय होने की वजह से समोसा खाने पर है पाबंदी  

Photo Credit: Google

सोमालिया में समोसा बनाने, खरीदने और खाने पर सजा का प्रावधान है. समोसा गलती से भी अगर कोई खरीदता है तो उसे कड़ी सजा मिलती है.  

सोमालिया में समोसा खरीदने पर भी है सजा का प्रावधान  

Photo Credit: Google

समोसा भारत से आया है. इसके बाद ये दूसरे देश में लोकप्रिय होता चला गया. आज कई देशों में समोसा पसंद किया जाता है.  

भारत से शुरू हुआ है समोसे का इतिहास   

Photo Credit: Google

समोसे के इतिहास के बारे में बात करें तो 16वीं शताब्दी के मुगल काल में भी समोसे का जिक्र मिलता है.

मुगल काल में है समोसे का जिक्र  

Photo Credit: Google

Health News: इन पांच लोगो को नहीं खाना चाहिए सिंघाड़ा

और ये भी पढ़ें