Author:JYOTI MISHRA Published Date: 21/06/2024

Photo Credit: Google

Eye Care Tips: आंखों में दिख रहे हैं यह लक्षण तो हो जाएं सावधान, वरना चली जाएगी आंखों की रोशनी      

अगर आप होटल में खाना खाने गए हैं और फूड मेनू को या फिर छोटे शब्दों को क्लियर रूप से पढ़ने के लिए आपको उसे दूर से पढ़ना पढ़ रहा है.  

छोटे-छोटे अक्षर क्लियर पढ़ने में दिक्कत हों 

Photo Credit: Google

बेहतर ढंग से पढ़ने के लिए अपने मोबाइल के शब्दों को जूम करना पढ़ रहा है.

मोबाइल में लिखे शब्द ना दिखे 

Photo Credit: Google

जब आप चीजें पढ़ने की कोशिश करते हैं तो आपके चेहरे के हावभाव बदल जाते हैं यानी आंखों पर जोर देना पढ़ रहा है.  

दूर का दिखाई ना देना  

Photo Credit: Google

कुछ पढ़ने या बारीक काम करने के लिए नॉर्मल से अधिक या तेज रोशनी की जरूरत लगे. 

तेज रोशनी की जरूरत

Photo Credit: Google

सामान्य पढ़ने की दूरी पर भी आपकी दृष्टि धुंधली हो जाए.

दूर की चीज धुंधली दिखे

Photo Credit: Google

डाइट में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स को शामिल करें. ये आपकी ओवरऑल हेल्थ के साथ ही आंखों के लिए भी फायदेमंद माने जाते हैं. अपनी डाइट में विटामिन सी, हरे पत्तेदार सब्जियां और मछली, पालक, संतरा जैसी चीजों को शामिल करें.  

पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लें-

Photo Credit: Google

आंखों और ओवरऑल हेल्थ के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें. पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से आंखों में होने वाली ड्राइनेस की समस्या दूर होती है, जिससे आंखों को आराम मिलता है.

हाइड्रेटेड रहें-

Photo Credit: Google

स्मोकिंग कई बीमारियों का एक मुख्य कारण है. इससे खासतौर पर आंखों की हेल्थ पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है. इससे मोतियाबिंद, ऑप्टिक नर्व डैमेज, विजन लॉस और अंधेपन की समस्या बढ़ती है. 

स्मोकिंग छोड़ें-

Photo Credit: Google

लंबे समय तक स्क्रीन में देखने की वजह से भी आंखों की हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ता है. स्क्रीन टाइम को कम करते समय हर घंटे के बाद 20 मिनट का ब्रेक लें.

स्क्रीन टाइम करें मैनेज-

Photo Credit: Google

Samudrik Shastra: भाग्यशाली स्त्रियों के होते हैं ये लक्षण, ऐसे करें पहचान

और ये भी पढ़ें