Beauty Tips: आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, लगेंगी सबसे हटके

Author: Jyoti Mishra Published Date: 05/07/2024

Photo Credit: Google

क्रोम आईशैडो में डुअल टोन आईशैडो का इस्तेमाल किया जाता है। डबल टोन शेडेड लुक आंखों को और भी सुंदर दिखाता है। 

डुअल टोनमटैलिक

Photo Credit: Google

क्रोम आईशैडो में हाइली पिग्मेंटेड ग्लिटर आईशेडो के शेड्स होते हैं।  ये आईलिड्स पर एक्सट्रा शाइन और शिमरी लुक देता है।

  क्या होती है क्रोम आईशैडो

Photo Credit: Google

शाइन आईशेडो लुक्स खूब ट्रेंड में है। ना सिर्फ पार्टी लुक्स के लिए बल्कि ब्राइडल लुक्स के लिए भी मटैलिक शिमरी क्रोम आईशैडो लुक्स खूब इस्तेमाल होते हैं।

 शाइन आईशेडो लुक्स

Photo Credit: Google

इसमें पिंक के साथ सिल्वर और गोल्डन टोन कलर बेस्ट दिखते हैं।

मटैलिक पिंक शाइन

Photo Credit: Google

मटैलिक ब्लू रंग के क्रोम आईशैडो कलर्स किसी भी पार्टी, क्लब लुक के लिए बेस्ट है। इस तरह के वाइब्रेंट आईशैडो नाइट लुक के लिए बेस्ट है।

मटैलिक ब्लू रंग के क्रोम आईशैडो

Photo Credit: Google

थिक ग्लिटर अक्सर गोल्डन, सिल्वर और पिंक शेड्स की आईशैडो ही ज्यादातर इस्तेमाल होती है लेकिन क्रोम आईशैडो पैलेट से आप अपनी ड्रेस से हूबहू मेल खाता कलर पैटर्न आईशैडो के लिए चुन सकती हैं।

 थिक ग्लिटर अक्सर गोल्डन

Photo Credit: Google

आई लाइनर के आप इस तरह के सिंगल गोल्डन कलर के क्रोम आईशैडो के लुक को ट्राई कर सकती हैं। ये एक ट्रेंडी लुक है। ज्यादातर मॉडल्स सिंगल कलर आईशैडो का इस्तेमाल करती हैं।

सिंगर कलर आईशैडो

Photo Credit: Google

कलर्स आपके लुक को ग्लोइंग बनाते हैं और आपके फीचर्स को एन्हांस करने का काम भी करते हैं।

ग्लोइंग लुक

Photo Credit: Google

आईशैडो लुक में अपनी आंखों को हाईलाइट करने के लिए आप क्रोम कलर की आईशैडो के ऊपर थिक ग्लिटर भी लगा सकते हैं।

ब्लू शेड्सक्रोम

Photo Credit: Google

Thyroid Problem: थायरॉइड को ठीक करने के लिए अपनाएं ये घरेलु नस्खे 

और ये भी पढ़ें