Fashion Tips: ब्राइडल ज्वेलरी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, परफेक्ट लगेगा लुक  

Author:JYOTI MISHRA Published Date: 19/04/2024

Photo Credit: Google

वेडिंग-डे पर परियों की तरह सुदंर दिखना हर लड़की का सपना होता है। यही वजह है कि लड़कियां महीने पहले ही अपने आउटफिट्स, फुटवियर्स और ज्वैलरी की शॉपिंग शुरू कर देती हैं।  

खास होता है वेडिंग डे का मेकअप 

Photo Credit: Google

बात अगर ब्राइडल ज्वैलरी की करें तो उसे खरीदते समय महिलाओं को कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्वैलरी से ही लड़की को दुल्हन का रूप मिलता है।   

ब्राइडल मेकअप के समय रहे सावधान  

Photo Credit: Google

अपने डी-डे और ब्राइडल लुक को शानदार बनाने के लिए एक्स्ट्रा लॉर्ज हार चुनें। आप अपनी शादी के लिए रानी हार भी चुन सकते हैं।

रानी हार 

Photo Credit: Google

शादी के दिन खूबसूरत दिखने के लिए आप लेयरिंग नेकलेस पहन सकते हैं। ब्राइडल लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप लंबे मनके हार के साथ चोकर नेकलेस पेयर कर सकते हैं। 

लेयरिंग नेकलेस 

Photo Credit: Google

लहंगे के साथ मैचिंग कलरफुल स्टोन वाली ज्वैलरी भी दुल्हन को अट्रैक्टिव लुक देती है। 

मैचिंग कलरफुल स्टोन वाली ज्वैलरी 

Photo Credit: Google

अपने गहनों को अट्रैक्शन का केंद्र बनाने के लिए आप सॉलिड कलर वाली ज्वैलरी चुन सकती हैं। यह आपके ज्वैलरी को तुरंत पॉप बना देगा क्योंकि यह आपके बड़े दिन पर सभी का ध्यान खींच लेता है। 

सॉलिड कलर वाली ज्वैलरी 

Photo Credit: Google

अपरंपरागत ज्वैलरी कट भी दुल्हनों को रॉयल लुक देता है। ऐसे में आप अपने लहंगे के साथ मैचिंग करके अनकट ज्वैलरी चुन सकती हैं। 

अनकट ज्वैलरी 

Photo Credit: Google

ज्वैलरी को पॉप बनाने के सबसे अच्छे और स्मार्ट तरीकों में से एक है कॉन्ट्रास्टिंग कलर का चुनाव करना। आप अपने लहंगे के विपरीत कलर की ज्वैलरी पहनकर भी अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं। 

कॉन्ट्रास्टिंग कलर

Photo Credit: Google

रंगों के साथ बोल्ड विकल्प बनाए जो उन्हें बाकी हिस्सों से अलग करते हैं। अपने वेडिंग डे के लिए कुछ चमकीले रंग के गहनों का चयन करें। 

चमकीले रंग के गहनों का चयन  

Photo Credit: Google

Money Plant Vastu: घर में इस जगह लगाएं मनी प्लांट, बदल जाएगा आपका भाग्य...

और ये भी पढ़ें