Feng Shui Tips

घर व कारोबार की समस्या दूर कर सुख-समृद्धि के लिए कई उपाय किए जाते हैं ।इनमें फेंगशुई के भी कई उपाय आप कर सकते हैं ।

                   Feng Shui Tips

हंसते हुए बुद्ध की मूर्ति ड्राइंग रूम, लिविंग रूम व ऑफिस आदि में रखने से सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है। घर में हमेशा प्रसन्नता रहती है ।

लाफिंग बुद्धा

                   Feng Shui Tips

यह धन वृद्धि के लिए भाग्यशाली माना जाता है । इसे घर के भीतर मुख्य द्वार के आसपास इस तरह से रखना चाहिए कि वह घर के अंदर की ओर देखे।

तीन टांग का मेढक

                   Feng Shui Tips

धन संबंधी भाग्य को सक्रिय करने के लिए चीनी सिक्कों का प्रयोग प्रभावशाली  माना जाता है ,इन्हें तिजोरी या अलमारी में रखने से आय में वृद्धि की मान्यता है।

चीनी सिक्के

                   Feng Shui Tips

इसे आयु को बढ़ाने वाला तथा जीवन में निरंतर प्रगति के शुभ अवसर देने वाला जीव माना गया है।

कछुआ

                   Feng Shui Tips

इसे संपत्ति और सफलता का सूचक माना जाता है । यह शिक्षा और ज्ञान की वृद्धि करता है,इसे घर अथवा कार्यालय के उत्तर पूर्व दिशा में रखा जाना चाहिए। 

क्रिस्टल ग्लोब

                   Feng Shui Tips

स्फटिक के गोले से बेडरूम का दक्षिण-पश्चिम का कोना सक्रिय हो जाता है ।यह व्यक्तियों के साथ संबंधों में सामंजस्य बनाकर सुख-शांति लाता है।

स्फटिक के गोले

                   Feng Shui Tips

 इन्हें वास्तु दोष दूर करने वाला तथा संपत्ति, सौभाग्य व खुशहाली का मार्ग कहा जाता है।

विंड चाइम व चीनी घंटियां

                   Feng Shui Tips

इसे उत्तम ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। इसे व्यवसायिक स्थानों पर लगाना शुभ माना गया है।

ड्रैगन