Sim To Jio Port

 रिलायंस जियो में ऐसे पोर्ट कराएं सिम

                जियो में पोर्ट

अगर आप अपनी सिम से परेशान हो गए हैं, और Reliance Jio में पोर्ट करना चाहते हैं तो इसका बेहद आसान तरीका है।

               आसान प्रोसेस

जियो में सिम पोर्ट कराने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, कंपनी काफी आसान प्रोसेस से आपको नया सिम भी देगी।

           नहीं बदलना पड़ेगा नंबर

सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको मोबाइल नंबर बदलने की जरूरत नहीं है, जो सिम नंबर आप चला रहे हैं, उसी नंबर का जियो सिम मिल जाएगा।

              SMS भेजना होगा

जियो में पोर्ट करने के लिए आपको मौजूदा सिम से एक SMS भेजना होगा, इसके बाद पोर्ट की प्रोसेस शुरू हो जाएगी।

         SMS भेजने का तरीका

जो मोबाइल नंबर पोर्ट करना है उससे “PORT <10 डिजिट का मोबाइल नंबर>” लिखकर 1900 पर SMS सेंड करें।

           कोड संभालकर रखें

SMS भेजने के बाद आपको एक 'यूनीक पोर्टिंग कोड' मिलेगा. इसमें एक्सपायरी की डेट भी दी गई होगी।

                  सिम बुक करें

अब जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, यहां आप ऑनलाइन जियो सिम की होम डिलीवरी बुक कर सकते हैं।

                 ऐसे मिलेगी सिम

अपने साथ आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ रखें, जियो का कर्मचारी आपके घऱ आएगा, और वेरिफिकेशन के बाद आपको जियो की सिम दे देगा।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा