Vastu Tips For Wallet

पैसों से हमेशा भरा रहेगा आपका बटुआ, वास्तु के ये उपाय आजमा कर तो देखें

वास्तु के अनुसार अपनी पैंट में बटुआ रखें, उसे बाएं ओर ही रखें। ऐसा करने से धन हानि नहीं होती और धन बेवजह के कामों पर खर्च नहीं होता।

पर्स में कभी भी लोहे के सामान जैसे चाबी, ब्लेड या कोई नुकीली चीज को न रखें। ऐसा करने से धन हानि होती है।

कभी भी बटुए में रुपये को मोड़ कर नहीं रखना चाहिए। रुपये हमेशा सीधे तरीके से रखने चाहिए।

बटुए में किसी भी तरह का रसीद न रखें। ऐसा करने से खर्च बढ़ता है। खास कर अस्पताल या दवा का बिल तो कभी नहीं रखें।

रात में सोते समय पर्स को कभी भी अपने सिराहने रखकर नहीं सोना चाहिए। पर्स हमेशा अलमारी में रखें।

पर्स में शमी की पत्तियों को जरूर रखें। इससे आपका धन कभी भी चोरी या किसी गलत काम में नहीं लाएगा।

जब भी कोई नया पर्स लें। सबसे पहले अपनी माता से उसमें एक रुपये मांग कर रख लें। इससे धन पर बरकत बनी रहेगी।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा