Fruits For Constipation: पेट की गंदगी दूर करते हैं ये 5 फल, कब्ज की समस्या करते हैं दूर  

Photo Credit: Google

Author: Jyoti Mishra Published Date: 1/02/2023

   पेट अगर कई दिनों तक साफ न हो, तो उसमें गंदगी जमा हो जाती है और सेहत बिगड़ने लगती है.   

पेट की गंदगी   

Photo Credit: Google

पेट साफ होने की समस्या को कब्ज माना जाता है. अगर आप कब्ज से परेशान हैं और आपका पेट साफ नहीं हो रहा है, तो 5 फल इस परेशानी से छुटकारा दिला सकते हैं. 

कब्ज की समस्या 

Photo Credit: Google

कब्ज की समस्या काफी हानिकारक होती है.इसके वजह से सेहत खराब होता है और बीमारियां होती है.  

हानिकारक होती है कब्ज की समस्या   

Photo Credit: Google

पपीता को पेट साफ करने के लिए सबसे ज्यादा असरदार माना जाता है.पपीता में फाइबर होती है .ये चीजें पेट साफ कर कब्ज से छुटकारा दिला सकती हैं.     

पपीता 

Photo Credit: Google

पेट साफ न होने से परेशान लोग सर्दियों के मौसम में संतरा का जमकर सेवन करें. इससे उन्हें काफी हद तक राहत मिल जाएगी. 

संतरा 

Photo Credit: Google

अमरूद को पेट की सेहत के लिए वरदान माना जा सकता है. डाइटिशियन की मानें तो काले नमक के साथ अमरूद खाने से पेट की समस्याएं दूर हो सकती हैं. 

अमरूद 

Photo Credit: Google

कब्ज के मरीजों के लिए सेब भी रामबाण साबित हो सकता है. सेब में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जिससे पेट साफ होता है. 

सेब 

Photo Credit: Google

कीवी एक ऐसा फल है, जो हर मौसम में लोगों को खूब पसंद आता है. कीवी में पानी, फाइबर और विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है, जिससे पेट की समस्याएं दूर हो सकती हैं.

कीवी 

Photo Credit: Google

New Year 2024 Fitness Tips: नए साल पर हो जाएंगे एकदम फिट, फॅालो करे ये टिप्स

और ये भी पढ़ें