Ganesh Chaturthi               Samridhi Upay

गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय, दूर होंगे सभी दुख-दर्द...

Image Credit :Google

बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय                

गणेश चतुर्थी के दिन किसी जरूरतमंद को हरी मूंग की दाल या हरे वस्त्र का दान करें साथ ही इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना भी शुभ होता है।

Image Credit :Google

               गाय को हरी घास खिलाएं                

गणेश चतुर्थी के दिन गाय को हरी घास खिलाने से गणेश जी के साथ सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है।

Image Credit :Google

              मोदक का भोग लगाएं     

गणेश जी को मोदक बेहद प्रिय है, यदि आप जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा के दौरान उन्हें मोदक का भोग लगाएं

Image Credit :Google

           भगवान गणेश को सिंदूर चढ़ाएं

गणेश जी को सिंदूर चढ़ाने से लाभ मिलता है, मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन की सभी परेशानियों का भी निवारण होता है

Image Credit :Google

गणेश जी के साथ करें शिव जी की पूजा

गणेश चतुर्थी पर शिव चतुर्थी का संयोग भी बना हुआ है इसलिए इस दिन भगवान गणेश के साथ भगवान शिव की भी पूजा अर्चना करें।

Image Credit :Google

         आर्थिक समस्याएं होती हैं दूर

गणेश चतुर्थी के दिन 22 दूर्वा को एक साथ जोड़ लें और 11 जोड़े तैयार कर लें। ध्यान रहे कि एक गांठ दो दूर्वा से बनती है। 

Image Credit :Google

               अड़चन होती है दूर

नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए गणेश चतुर्थी के दिन घर में पीले रंग की गणेशजी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन करें।

Image Credit :Google

                    बनते हैं विवाह के योग

बेटी के विवाह में अड़चन आ रही है कि गणेश चतुर्थी पर विवाह की कामना करते हुए भगवान गणेश को मालपुए का भोग लगाएं और पूरा परिवार एक साथ प्रार्थना करें। 

Image Credit :Google

                    बदलती है किस्मत

धन संबंधित समस्या से मुक्ति के लिए गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के पूजन में घी और गुड़ का भोग लगाएं।

Image Credit :Google

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा