Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा के दिन गलती से भी ना करें इन चीजों का दान, वरना परिवार पर टूट पड़ेगा दुखों का पहाड़ 

Author: Jyoti Mishra Published Date: 25/05/2025

Photo Credit: Google

गंगा दशहरा 

गंगा दशहरा का पर्व मां गंगा की पूजा और स्नान-दान के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. 

इस साल गंगा दशहरा 5 जून 2025 को है. गंगा दशहरे पर आप जो भी दान करें उसकी संख्‍या 10 होनी चाहिए. 

5 जून को है गंगा दशहरा

Photo Credit: Google

दस गुना पुण्य प्राप्त होता है लेकिन ध्यान रहे इन 10 चीजों का चयन बेहद सावधानी से करें. इस पर्व में कौन सी ऐसी चीजें हैं जिनका दान नहीं करना चाहिए जान लें, नहीं तो पुण्य की जगह पाप के भागी बन सकते हैं. 

गंगा दशहरा के दिन दान का महत्व 

Photo Credit: Google

कुछ ऐसी चीज हैं जिनका दान गंगा दशहरा के दिन नहीं करना चाहिए. 

गंगा दशहरा पर क्या दान नहीं करें

Photo Credit: Google

गंगा दशहरा के दिन अशुद्ध वस्तु का दान नहीं करना चाहिए, ध्यान रहे कोई पुरानी या टूटी फूटी वस्तु या बासी खाना, चाकू, कैंचीं, या कोई भी नुकिली वस्तु का दान नहीं करें. ऐसा करने पर व्यक्ति दुर्भाग्य को न्योता देता है. 

अशुद्ध चीजें 

Photo Credit: Google

पशु-पक्षियों को भी ताजा ही भोजन खिलाएं.  

पशु पक्षियों को खाना खिलाए 

Photo Credit: Google

गंगा दशहरा पर काले रंग के कपड़े दान न करें. काला रंग नकारात्मकता लाता है. ऐसा करने पर व्यक्ति के रिश्तों में दरार आ सकती है.   

वस्त्र 

Photo Credit: Google

इस साल गंगा दशहरा गुरुवार के दिन है और इस दिन चावल, काली दाल का दान नहीं करना चाहिए.  

अनाज

Photo Credit: Google

गंगा दशहरे पर छाता, जूता, चप्‍पल और टोपी का दान करना भी परमफलदायी माना गया है.  

छाता जूता चप्पल  

Photo Credit: Google

गर्मी में धूप से बचाने वाली वस्‍तुओं का दान करना शास्‍त्रों में परम पुण्‍य माना गया है.  

धूप से बचाने वाली चीज  

Photo Credit: Google

New Year 2024 Fitness Tips: नए साल पर हो जाएंगे एकदम फिट, फॅालो करे ये टिप्स

और ये भी पढ़ें