Author: Jyoti Mishra Published Date: 25/05/2025
Photo Credit: Google
गंगा दशहरा का पर्व मां गंगा की पूजा और स्नान-दान के लिए सबसे उत्तम माना जाता है.
इस साल गंगा दशहरा 5 जून 2025 को है. गंगा दशहरे पर आप जो भी दान करें उसकी संख्या 10 होनी चाहिए.
Photo Credit: Google
दस गुना पुण्य प्राप्त होता है लेकिन ध्यान रहे इन 10 चीजों का चयन बेहद सावधानी से करें. इस पर्व में कौन सी ऐसी चीजें हैं जिनका दान नहीं करना चाहिए जान लें, नहीं तो पुण्य की जगह पाप के भागी बन सकते हैं.
Photo Credit: Google
कुछ ऐसी चीज हैं जिनका दान गंगा दशहरा के दिन नहीं करना चाहिए.
Photo Credit: Google
गंगा दशहरा के दिन अशुद्ध वस्तु का दान नहीं करना चाहिए, ध्यान रहे कोई पुरानी या टूटी फूटी वस्तु या बासी खाना, चाकू, कैंचीं, या कोई भी नुकिली वस्तु का दान नहीं करें. ऐसा करने पर व्यक्ति दुर्भाग्य को न्योता देता है.
Photo Credit: Google
पशु-पक्षियों को भी ताजा ही भोजन खिलाएं.
Photo Credit: Google
गंगा दशहरा पर काले रंग के कपड़े दान न करें. काला रंग नकारात्मकता लाता है. ऐसा करने पर व्यक्ति के रिश्तों में दरार आ सकती है.
Photo Credit: Google
इस साल गंगा दशहरा गुरुवार के दिन है और इस दिन चावल, काली दाल का दान नहीं करना चाहिए.
Photo Credit: Google
गंगा दशहरे पर छाता, जूता, चप्पल और टोपी का दान करना भी परमफलदायी माना गया है.
Photo Credit: Google
गर्मी में धूप से बचाने वाली वस्तुओं का दान करना शास्त्रों में परम पुण्य माना गया है.
Photo Credit: Google