इन नुस्खों से पाएं Dandruff से निजात 

Image Credit: Google

नींबू 

. सबसे पहले 2 चम्मच नारियल के तेल में बराबर मात्रा में नींबू (Lemon) डालकर अच्छे से मिला लें. इस मिश्रण को सिर पर लगाकर कम से कम 20 मिनट रखें और बाल धो लें.

Image Credit: Google

दही

 दही (Curd) को रूसी का रामबाण इलाज माना जाता है. बालों की सतह से जड़ों तक अच्छी तरह दही लगाकर एक घंटे तक रखें.

Image Credit: Google

नीम का रस 

रूसी दूर करने के लिए नीम का रस इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए नीम का रस निकालकर या फिर नीम की पत्तियों को पीसकर बालों में 10-15 मिनट लगाकर रखे. ठंडे पानी से सिर धोएं.

Image Credit: Google

संतरे का छिलका 

 संतरे का छिलका डैंड्रफ पर अच्छा असर दिखाता है. इसे पीसकर इसमें नींबू का रस मिलाएं और फिर बालों पर आधा घंटा लगाकर रखें.

Image Credit: Google

ग्रीन टी 

 ग्रीन टी (Green Tea) लगाने के बाद बाल धोने पर भी डैंड्रफ दूर हो सकता है. इस्तेमाल के लिए 2 ग्रीन टी बैग्स लेकर गर्म पानी में बना लें. फिर ठंडा करके इस पानी को सिर पर लगाकर रखें.

Image Credit: Google

एपल साइडर विनेगर

 केला लें और उसमें एपल साइडर विनेगर 2 कप डालकर मिला लें. पेस्ट बनाएं और बालों को धोने से पहले 20 मिनट तक लगाकर रखें.

Image Credit: Google

लहसुन

लहसुन को पीसकर डैंड्रफ को भगाने (Dandruff Removal) के लिए बालों में लगाया जा सकता है. पिसे लहसुन में एक चम्मच शहद भी मिलाएं. पेस्ट को बालों पर 15 मिनट रखने पर ही काम बन जाएगा.

Image Credit: Google

अंडा 

एक अंडा लें और उसका पीला भाग अलग कर लें. इसे बालों पर एक घंटे के लिए लगाकर रखें और अच्छे से धोएं क्योंकि इससे बालों में बदबू आ सकती है.

Image Credit: Google

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा