Gold Rate Prediction 2024: सोना खरीदने का बढ़ियां मौका, पहुंच सकता है 70,000 के पार

Author: Vidhan News Desk Published Date: 22/01/2024

Photo Credit: Google

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना साल 2024 में 68,000 के पार और 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच सकता है।

70,000 तक पहुंच सकता है सोना

Photo Credit: Google

फिलहाल भारतीय सर्रफा बाजार में सोने अपने ऑल टाइम हाई 63,452 प्रति 10 ग्राम के करीब बिक रहा है।

ऑल टाइम हाई के करीब सोना

Photo Credit: Google

अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सोने के दाम अपने 7 महीने के उच्चतम स्तर के करीब है।

अमेरिकी बाजार में भी सोने में तेजी

Photo Credit: Google

साल 2023 में सोना 8,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 5,300 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा महंगी हुई थी। की बड़ी तेजी देखने को मिली।

2023 में हुई थी जबरदस्त बढ़ोतरी

Photo Credit: Google

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2024 में भी भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है।

जारी रह सकता है तेजी का दौर

Photo Credit: Google

सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो भारतीय वायदा बाजार में सोने भाव साल 2024 में 68,000 रुपये स्तर को पार करते हुए 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

महंगाई का रिकॉर्ड बनाएगा सोना

Photo Credit: Google

ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज के अनुमान के मुताबिक साल 2024 में सोने का भान 66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है।

ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज का अनुमान

Photo Credit: Google

मोतीलाल ओसवाल के अनुमान के मुताबिक भी सोने का रेट इस साल 66,000 रुपये का स्तर तक पहुंच कर ट्रेड कर सकता है।

मोतीलाल ओसवाल का अनुमान

Photo Credit: Google

वहीं HDFC Securities के अनुमान के अनुसार इस साल 24 कैरेट गोल्ड 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकते हैं।

HDFC सिक्योरिटीज- 67,000

Photo Credit: Google

जबकि SMC Global ने इस साल 2024 में सोने का रेट 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने का अनुमान जताया है।

एसएमसी ग्लोबल

Photo Credit: Google

उधर सोने की मौजूद चाल देखकर जबकि सर्राफा बाजार के कुछ जानकारों का कहना है कि साल 2024 के आखिर तक सोना 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को टच कर सकता है।

टच कर सकता है 70,000

Photo Credit: Google

तमाम लोगों का कहना है कि इस साल सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, हालांकि इस दौरान रुक-रुककर गिरावट आने की भी संभावना है।

जारी रहेगी हलचल

Photo Credit: Google

Smartphone Under Rs. 4000: iQOO का ये धासुं फोन अब हुआ 4 हजार रुपए सस्ता, कीमत रह गई बस इतनी

और ये भी पढ़ें