Parenting Tips: अच्छे मम्मी-पापा बनने के लिए आसान तरीके

Author: Deepika Sharma Published Date: 18/12/2023

Photo Credit: Google

एक अच्छे मम्मी-पापा बनने के लिए आप में प्यार, टॉलरेंस, समझ, बच्चे को टाइम देना जैसी क्वालिटीज होनी चाहिए। आइये जानते हैं, अच्छे मम्मी-पापा कैसे बना जा सकता है।

अच्छे मम्मी पापा

Photo Credit: Google

इसका मतलब यह नहीं कि उसे जीने ही न दें। इंवाॅल्व हों यानि इस बात की खबर रखें कि वह क्या कर रहा है, क्या पढ़ रहा है, उसके स्कूल में क्या चल रहा है, उसे आपकी मदद तो नहीं चाहिए?

बच्चे के साथ इंवॉल्व हों

Photo Credit: Google

अपने बच्चे को यह अहसास दिलाएं कि आप उन्हें सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके नंबर कम आते हैं>

अटूट प्यार

Photo Credit: Google

या ज्यादा, वह कभी दूध पीने से मना कर देते हैं या नहीं, आपका प्यार उनके लिए हमेशा बढ़ता ही रहेगा।

अटूट प्यार

Photo Credit: Google

बच्चे की बात न काटे न उसे चुप कराएं, जब वह आपसे बात करें या आपको कुछ बताएं

बच्चों को सुनें

Photo Credit: Google

अगर आप चाहते हैं आपका बच्चा सुबह जल्दी उठे, अपना काम टाइम पर करे, झूठ न बोले

उदाहरण बनें

Photo Credit: Google

उल्टा जवाब न दे, तो पहले इन सारी चीजों को फॉलो करके उसके लिए उदाहरण सेट करें।

उदाहरण बनें

Photo Credit: Google

अपने बच्चों को घर में मेंटली और फिजिकली सुरक्षित फील कराएं

सेफ वातावरण

Photo Credit: Google

100% नंबर लाना, वो जो भी करें उसमें नंबर वन रहना, इस तरह की अपनी फालतू अपेक्षाओं का बोझ अपने बच्चे के कंधो पर न डालें।

अपेक्षाएं

Photo Credit: Google

नये साल में इन चीजों की खरीददारी से होगी मां लक्ष्मी खुश, धन-धान्य की कभी नहीं होगी कमी

और ये भी पढ़ें