Good Parenting Tips:  बच्चों को पहुँचाइये ऊँचाइयों तक इन पेरेंटिंग टिप्स के साथ

Author: Deepika Sharma Published Date: 29/12/2023

Photo Credit: Google

पेरेंट्स पहले बच्चे के मन को जानें। बच्चों की गलती पर चिल्लाएं नहीं, बल्कि शांत दिमाग से उसे समझाएं।

पॉजिटिव रहें

Photo Credit: Google

पेरेंटिंग किसी फॉर्मूले पर नहीं टिकी होती। हर बच्चा अलग होता है और उसका ट्रीटमेंट भी अलग होना चाहिए।

अच्छी पेरेंटिंग

Photo Credit: Google

बच्चे को जो भी एक्टिविटी पसंद है उसे करने दें। किसी खास एक्टिविटी के लिए बच्चों पर दबाव न बनाएं।

 खास एक्टिविटी

Photo Credit: Google

बच्चों के ग्रोथ के लिए उनका मेंटर और गाइड बनें। बच्चों को ज्यादा फ्रीडम देना, ये न करो, वो न करो जैसी गाइडलाइंस से दूर रहें।

 गाइडलाइंस का ध्यान

Photo Credit: Google

बच्चा परीक्षा में अच्छा परफॉर्म न करे या फेल हो जाए तो पेरेंट्स को धीरज नहीं खोना चाहिए। बच्चे को बताएं कि तुमने कोशिश तो की।

पेरेंट्स का धीरज

Photo Credit: Google

हर समय बच्चे की चिंता से उसका कॉन्फिडेंस कम हो सकता है।

कॉन्फिडेंस

Photo Credit: Google

बच्चों को कुछ जिम्मेदारियां खुद उठाने दें। बच्चों को सिखाएं कि दुनिया में कोई परफेक्ट नहीं, मेहनत से काम में परफेक्शन आता है।

काम में परफेक्शन

Photo Credit: Google

बच्चे को हर समय अनुशासन में न रखें। गलती करने पर मारे-पीटे नहीं। बच्चे की बातें सुनें ताकि वह अपनी भावनाएं आपसे खुलकर व्यक्त कर सके।

 अनुशासन

Photo Credit: Google

New Year 2024 Fitness Tips: नए साल पर हो जाओगे फिट, बस फॅालो करे ये टिप्स....

और ये भी पढ़ें