Google Pixel 9 Pro Fold Launched: कंपनी ने भारत में पहली बार लॉन्च किया गूगल पिक्सेल 9 प्रो फोल्डेबल स्मार्टफोन, कीमत है इतनी....

Author: Deepika Sharma Published Date: 30/12/2024

Photo Credit: Google

गूगल ने भारत में अपने पहले Fold स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, ये ब्रांड का दूसरा फोल्डिंग फोन है, लेकिन भारत में कंपनी ने इसे पहली बार लॉन्च किया है।

Photo Credit: Google

Fold स्मार्टफोन

Pixel 9 Pro Fold की बात करें, तो इसमें 8-inch का मेन डिस्प्ले और 6.3-inch का कवर डिस्प्ले मिलता है।

Photo Credit: Google

डिस्प्ले

स्मार्टफोन में कुल 5 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें दो सेल्फी कैमरा हैं।

कैमरा

Photo Credit: Google

Google Pixel 9 Pro Fold को कंपनी ने सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है, ये फोन 16GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है।

स्टोरेज

Photo Credit: Google

इस वेरिएंट की कीमत 1,72,999 रुपये है, इसे आप Flipkart के साथ ही Croma और Reliance Digital से खरीद सकेंगे।

कीमत

Photo Credit: Google

स्मार्टफोन Tensor G4 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आता है, इसमें 16GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है

रैम

Photo Credit: Google

डिवाइस को पावर देने के लिए 4650mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।

बैटरी

Photo Credit: Google

कंपनी इसे 7 साल तक अपडेट ऑफर करेगी, इसके साथ ही कंपनी एक साल का Google One AI प्रीमियम प्लान दे रही है।

बैंक ऑफर

Photo Credit: Google

Vivo V30 And Vivo V30 Pro Launched: वीवो वी30 और वीवो वी30 प्रो की हुई धमाकेदार एन्ट्री, यहां जानें डिटेल्स

और ये भी पढ़ें