Hair Care Tips: मजबूत और मुलायम बालों के लिए घर पर ऐसे करें हेयर स्पा...

Author: Deepika Sharma Published Date: 02/08/2024

Photo Credit: Google

सिल्की और शाइनी बाल पाने के लिए घर पर ही हेयर स्पा किया जा सकता है, जानिए स्टेप बाय स्टेप किस तरह घर पर आसानी से कर सकते हैं हेयर स्पा।

जानिए स्टेप

Photo Credit: Google

सबसे पहले स्कैल्प को मसाज करें, नारियल तेल या बादाम के तेल से बालों की जड़ों से सिरों तक मालिश कर सकते हैं। इससे बालों की ड्राइनेस दूर होती है।

बालों की ड्राइनेस

Photo Credit: Google

अगला स्टेप है बालों को स्टीम देना, इसके लिए गर्म पानी में तौलिया भिगोकर बालों पर लपेटा जा सकता है, बालों को स्टीम मिल जाती है।

अगला स्टेप

Photo Credit: Google

अब आपको किसी माइल्ड शैंपू और कंडीशनर से बालों को धोना है, इससे बालों पर लगा तेल हट जाएगा और बालों की अच्छी सफाई हो जाएगी।

माइल्ड शैंपू

Photo Credit: Google

इसके बाद सिर पर हेयर मास्क लगाएं, घर पर अंडे या नारियल के तेल का हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है, हेयर मास्क 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें।

हेयर मास्क लगाएं

Photo Credit: Google

आखिर में सिर धोकर बिना किसी हीटिंग टूल के बालों को सुखाएं, बालों पर चमक दिखने लगेगी, महीने में एक बार हेयर स्पा किया जा सकता है।

हीटिंग टूल 

Photo Credit: Google

बालों को मसाज और स्टीम देने के बाद आपको हेयर मास्क लगाना होता है। वैसे तो हेयर मास्क बाजार में भी मिल जाते हैं।

मसाज और स्टीम

Photo Credit: Google

इसके लिए आप केला और शहद से हेयर मास्क बना लें। केले को अच्छे से मैश कर लें, इसमें शहद मिलाकर मास्क तैयार करें। इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगा लें।

केला और शहद

Photo Credit: Google

हेयर मास्क को उतारने के लिए आपको बालों पर शैंपू करना होता है। इसके लिए आप अपने बालों के हिसाब से शैंपू का चुनाव कर सकती हैं। बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से शैंपू करना होता है जिससे मास्क अच्छे से निकल जाए। 

शैंपू करें

Photo Credit: Google

Money Plant Vastu: घर में इस जगह लगाएं मनी प्लांट, बदल जाएगा आपका भाग्य...

और ये भी पढ़ें