Author:JYOTI MISHRA Published Date: 27/07/2024

Photo Credit: Google

Hair Care Tips: बरसात में तेजी से झड़ रहे हैं आपके बाल, तो इस तरह करें हेयर फॉल कंट्रोल  

बरसात के मौसम में बहुत अधिक नमी बढ़ जाती है, जिसका असर बालों और जड़ों पर भी पड़ता है. बारिश की नमी की वजह से लगभग 30 प्रतिशत लोगों में बाल झड़ने की समस्‍या शुरू हो जाती है.

बरसात में झड़ते हैं बाल 

Photo Credit: Google

आपको बता दें कि आमतौर पर एक दिन में 50 से 60 बाल गिरते हैं, जो एक नॉर्मल हेयर फॉल है, जबकि बरसात के मौसम में यह बढ़कर 250 या इससे भी अधिक हो जाता है. दरअसल, इसकी वजह बरसात में ड्राई हेयर, डैंड्रफ और एसिडिक पानी से बालों का संपर्क में आना होता है.

रोजाना गिरते हैं अधिक बाल 

Photo Credit: Google

ऐसे में बालों को हेयर फॉल से बचाने के लिए कुछ बातों का ध्‍यान रखना ज़रूरी होता है. आइए जानते हैं कि बरसात में बालों को झड़ने से बचाने के लिए आप क्‍या कर सकते हैं.   

बरसात में करें ये उपाय

Photo Credit: Google

बरसात के मौसम में हेयर केयर का पहला नियम है कि आप बालों को बारिश के पानी से बचाएं. दरअसल, बरसाती पानी उतना अधिक साफ नहीं होता, जितना कि ये दिखता है. यह हेयर फॉल की बड़ी वजह बन सकता है. 

बरसात के पानी से बालों का बचाएं 

Photo Credit: Google

बरसात के मौसम में अगर आप हेयर पर्मिंग या किसी तरह का हेयर केमिकल ट्रीटमेंट कराने की सोच रहे हैं तो इसे तुरंत कैंसिल करें. ऐसा करने से हेयर फॅाल की संभावना और अधिक बढ़ सकती है. 

केमिकल ट्रीटमेंट से बचें

Photo Credit: Google

बालों में हेयर पिन, रबर बैंड आदि लगाने से कई बार बाल खिंच कर टूटने लगते हैं. बेहतर होगा कि आप इस मौसम में बालों के साथ थोड़ा नरमी से पेश आएं और हेयर टाई करने के लिए सिल्‍क का स्‍कार्फ या कुछ ऐसी चीजों का इस्‍तेमाल करें. 

क्रिएटिव हेयर स्‍टाइल  

Photo Credit: Google

बारिश के पानी से अगर बाल गीले हो जा रहे हैं तो आप आलस ना करें और बालों को अच्‍छी तरह से धो लें. ऐसा ना करने से बाल झड़ने लगेंगे.  

आलस से बचें 

Photo Credit: Google

बरसात के मौसम में बालों को ड्राई होने से बचाने के लिए आप कम शैंपू का इस्‍तेमाल करें और अधिक से अधिक बालों में कंडीशनर का इस्‍तेमाल करें. इससे बाल नरिश रहेंगे और टूटेंगे नहीं.  

शैंपू कम कंडीशनर का प्रयोग अधिक 

Photo Credit: Google

Samudrik Shastra: भाग्यशाली स्त्रियों के होते हैं ये लक्षण, ऐसे करें पहचान

और ये भी पढ़ें