Author:JYOTI MISHRA Published Date: 2/10/2024
Photo Credit: Google
कौन नहीं चाहता कि उसके बाल लंबे घने और सुंदर हों लेकिन खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लोगों के बीच बाल झड़ने की समस्या बहुत कॉमन हो गई है.
Photo Credit: Google
कई बार तो कम उम्र में ही महिलाओं के बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं और उनकी हेयरलाइन नजर आने लगती है. पुरुषों में तो यह समस्या और भी ज्यादा भयावह है. कम उम्र के युवा भी गंजेपन का शिकार हो जाते हैं.
Photo Credit: Google
अगर आप इस स्थिति से बचना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जो अंदर से आपके बालों को पोषण दें और उन्हें घना बनाने में मदद करें.
Photo Credit: Google
ड्राई फ्रूट्स शरीर, स्किन और बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि इसमें प्रोटीन, विटामिन, मिनरल और हेल्दी फैट पाया जाता है. यह बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए जरूरी ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भी भरपूर होते हैं. सूखे मेवे जैसे बादाम और अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है.
Photo Credit: Google
विटामिन सी स्किन के साथ ही बालों के लिए भी अच्छा होता है. यह शरीर की आयरन को एब्जॉर्ब करने में मदद करता है. साथ ही स्कैल्प को भी स्वस्थ रखता है. संतरा, मौसमी, कीवी और नींबू जैसे खट्टे फलों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.
Photo Credit: Google
गाजर आपके बालों के लिए भी पोषक तत्वों का एक बेहतरीन स्रोत है. इसमें विटामिन ए और विटामिन ई भरपूर मात्रा में होते हैं जो आपके स्कैल्प पर रक्त संचार को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
Photo Credit: Google
पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन खाने से बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है क्योंकि बालों के रोम प्रोटीन से बने होते हैं. प्रोटीन की कमी से बाल झड़ते हैं, बालों को पर्याप्त प्रोटीन देने के लिए आप अंडे खा सकते हैं.
Photo Credit: Google
पालक फोलेट, आयरन और विटामिन ए और सी जैसे लाभकारी पोषक तत्वों से भरपूर होती है जो बालों के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं.
Photo Credit: Google