Hair Care Tips

कई खास चीजें आपके डल बालों को चमकदार और घना बना सकते है, जिससे आपके बालों की सुंदरता बढ़ सकती हैं।

Hair Care Tips

बालों की शाइन कम हो गई है तो आपको तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। तेल बालों को नेचुरली शाइनी बनाने का काम करते हैं। 

Hair Care Tips

सप्ताह में दो बार बालों में नारियल का गुनगुना तेल जरूर लगाएं। नारियल का तेल  लगाने से आपके बाल मजबूत होंगे। 

Hair Care Tips

अंडा बालों के लिए हेयर फॉल से लेकर ड्राई बालों के लिए असरदार उपाय है। शाइनी बालों के लिए आप एग मास्क का इस्तेमाल करें।

Hair Care Tips

अंडे को फोड़ इसमें 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिला लें। इस एग मास्क को एप्लाई करके रखें, बाल शाइनी मिलेंगे ।

Hair Care Tips

अच्छी तरह से सूखने पर सल्फेट फ्री शैंपू की मदद से बालों को धो लें। हफ्ते में दो बार इस मास्क को लगाने से बाल शाइनी हो जाएंगे। 

Hair Care Tips

हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स के अत्यधिक उपयोग के कारण बाल डल हो जाते हैं। बालों की चमक को बरकरार रखने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल करें। 

Hair Care Tips

हेयर सीरम में ऐसे इंग्रीडियंट्स होते हैं, जिनसे बाल शाइनी हो जाते हैं। हेयर सीरम लगाने से बालों की फ्रिजीनेस भी दूर होती है। 

Hair Care Tips

बालों में हेयर स्टाइलिंग टूल्स का कम से कम इस्तेमाल करें। अगर जरूरी है तो हीट प्रोटेक्टेंट सीरम या एलोवेरा जेल लगाएं और फिर बालों को स्टाइल करें। 

Hair Care Tips

बालों को सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बालों को हवा में सुखने दें।

Hair Care Tips

बालों को गर्म पानी से न धोएं। इसके कारण न केवल बाल ड्राई हो जाएंगे, बल्कि बालों की चमक भी खो जाती है।

Hair Care Tips

सही हेयर केयर रूटीन फॉलो करें। हेयर स्टीमिंग भी जरूरी है। यह बालों को झड़ने से रोकेगा। साथ ही बालों में मॉइश्चर एड करने का काम करता है।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star