Hair Dandruff Remidy At Home: विंटर में डैंड्रफ से पाएं निजात, अपनाए ये नुस्‍खे आएंगे काम

Author: Deepika Sharma

Published Date: 14/12/2023

नारियल के तेल में कपूर मिला कर अच्छी तरह से बालों में लगाएं और 1 घंटे बाद बालों को धो लें

नारियल का तेल और कपूर

अपने शैंपू में टी-ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर उससे सिर धो लें, इससे 4-5 बार करने के बाद असर दिखने लगेगा।

टी-ट्री ऑयल

दही में अंडे की सफेदी और शहद मिलाकर बालों में लगाएं, 30 मिनट बाद धो लें, आपको एक वॉश में फर्क नजर आएगा।

दही, अंडा और शहद

नींबू और शहद को मिक्स कर बालों में लगाने से रूसी की समस्या खत्म होती है, इसे आप सप्ताह में 2-3 बार लगाएं.

नींबू और शहद

गर्म पानी से बाल न धोएं, गर्म पानी से स्कैल्प ड्राय हो सकता है, जिससे डैंड्रफ की समस्या होती है।

हॉट शावर ना लें

हर रोज़ शैम्पू करने से स्कैल्प ड्राय हो सकता है, इसलिए सप्ताह में दो बार ही शैम्पू करें।

हर रोज़ शैम्पू ना करें

हफ्ते में 2 बार अपने बालों में दही लगाएं, यह बैक्टीरिया रूसी की समस्या से आराम दिलाने में मददगार होता है।

दही

सर्दियों में डैंड्रफ से बचने के लिए आप ऑलिव ऑइल यानी जैतून के तेल से बालों की मसाज करें, इससे डैंड्रफ खत्म होगा।

ऑलिव ऑइल

सरसों के तेल से रात को सिर की अच्छी तरह मालिश करें। रात को गर्म पानी में भिगोया हुआ तौलियां सिर पर कुछ देर के लिए लपेटें और सो जाएं। अगले दिन सिर को धो लें।

सरसों का तेल

कमर दर्द से हैं परेशान, तो यहां मिलेगा समाधान

 ये भी पढ़े