Hairstyles For Christmas : क्रिसमस के दिन ट्राई करें ये हेयरस्टाइल , सहेलियां भी करेगी तारीफ 

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 20/12/2024

Photo Credit: Google

हाल ही में आलिया को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है, जिसके लिए उन्होंने अपनी शादी वाली साड़ी को कैरी किया था।

फूलों के साथ फ्रेंच बन

Photo Credit: Google

रॉयल लुक चाहती हैं तो इस तरह के हेयर स्टाइल को बनवा सकती हैं। ये दिखने में काफी अच्छी लगेगा।

जुड़े के साथ फूलों से सजी चोटी

Photo Credit: Google

इसमें ऊपर बन के साथ ही नीचे चोटी बनाई जाती है। पूरे हेयस्टाइल को फूलों से सजाया जाता है। ये साउथ ब्राइड्स के बीच काफी फेमस है।

जुड़े के साथ फूलों से सजी चोटी

Photo Credit: Google

सिंपल मैस्सी बन भ काफी अच्छा लगता है। इसे आप साइड से गजरे से सजा सकती हैं।

कर्ली बालों से रफ बन

Photo Credit: Google

ये कफी सिंपल हैं लेकिन आपके लुक को आकर्षित बना सकता है।

कर्ली बालों से रफ बन

Photo Credit: Google

इस तरह के जूड़े को बनाने के लिए पहले बालों को कर्ल किया जाता है और फिर थोड़ा-थोड़ा हिस्सा लेकर इसे पिन किया जाता है।

फूलों से सजा जूड़ा

Photo Credit: Google

अंत में इसे फूलों से सजा सकते हैं।

फूलों से सजा जूड़ा

Photo Credit: Google

इन दिनों सेलिब्रिटी ब्राइड्स ओपन हेयर रखना पसंद करती हैं। ऐसे में आप इस तरह के स्टाइल को कैरी कर सकती हैं।

ओपन हेयर हेयरस्टाइल

Photo Credit: Google

ये भी एक मैसी बन है, जिसे फूल वाली मेटल एक्सेसरी से सजा सकते हैं। दुल्हन पर ये काफी अच्छा लगता है। फूलों से सजा सिंपल जुड़ा

सुंदर दिखता है मैसी जुड़ा

Photo Credit: Google

Vastu Tips:सुहागन महिलाएं न दे  ये चीजे किसी को

और ये भी पढ़ें