Hanuman Chalisa Fact: क्यों पढ़नी चाहिए हनुमान चालीसा? जाने सच...

Author: Deepika Sharma Published Date: 29/03/2024

Photo Credit: Google

हिंदू धर्म में भगवान शंकर के रुद्र अवतार बजरंग बली हनुमान की पूजा आराधना का विशेष महत्व है।

विशेष महत्व

Photo Credit: Google

हनुमान चालीसा

Photo Credit: Google

ऐसी मान्यता है कि हनुमान चालीसा के नियमित पाठ से जीवन के संकट दूर हो जाते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमान चालीसा क्यों पढ़नी चाहिए? चलिए इसके बारे में बताते हैं।

क्यों पढ़ें?

Photo Credit: Google

बजरंगीबली हनुमान सिर्फ संकट मोचन नहीं बल्कि बुद्धि और विद्या भी देते है।

 बुद्धि-विद्या के लिए

Photo Credit: Google

भगवान हनुमान संकट मोचन कहे जाते है। मान्यता है कि हनुमान चालीसा पढ़ने से किसी भी बुरी और नकरात्मक शक्ति का असर नहीं होता हैं।

बुरी शक्ति

Photo Credit: Google

इसके अलावा हनुमान चालीसा पढ़ने से जीवन के सभी बाधाओं और कलेश का नाश होता है।

कलेश का नाश

Photo Credit: Google

माना जाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि पीड़ा से भी मुक्ति मिलती है। 

शनि की पीड़ा

Photo Credit: Google

ऐसे में जो भी लोग शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से पीड़ित है उन्हें हनुमान चालीसा का नियमित पाठ जरूर करना चाहिए।

नियमित पढ़ें

Photo Credit: Google

हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन के सभी विकार दूर होतें है और मन स्थिर बना होता है।

मन स्थिर

Photo Credit: Google

Chaitra Navratri 2024: होली के बाद करें नवरात्रों की तैयारी, जानें कब से हैं चैत्र नवरात्रें... 

और ये भी पढ़ें