Author:JYOTI MISHRA Published Date: 06/06/2024
Photo Credit: Google
हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है. मान्यता है बजरंगबली अपने सच्चे भक्तों को कभी आंच नहीं आने देते. देश में हनुमान जी के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं जहां दर्शन मात्र से संकट दूर होते हैं.
Photo Credit: Google
हनुमान जी हर दुख दूर करते हैं और हनुमान जी की पूजा करने से भूत प्रेत दूर रहते हैं.
Photo Credit: Google
राजस्थान के चूरू में सालासर बालाजी का सिद्ध मंदिर है. यहां हनुमान जी की दाड़ी और मूंछ वाली प्रतिमा है. यह मूर्ति एक किसान को खेत में मिली थी.
Photo Credit: Google
ये मंदिर किले से सटा है. यहां हनुमान जी की मूर्ति लेटी हुई मुद्रा में है.जब बारीश में बाढ़ आती है तो मंदिर में पानी भर जाता है. तब मूर्ति को कहीं ओर ले सुरक्षित स्थान पर ले जाते हैं.
Photo Credit: Google
मेहंदीपुर बालाजी में ऊपरी बाधाओं के निवारण के लिए यहां लोगों की बहुत भीड़ लगती है. मान्यता है कि यहां आने वालों के हर संकट बजरंगबली दूर करते हैं.
Photo Credit: Google
उत्तर प्रदेश में सीतापुर के पास पर्वतमाला के मध्य में मौजूद हनुमान जी के इस मंदिर में मूर्ति के ठीक ऊपर दो कुंड हैं, जो हमेशा भरे रहते हैं. उनमें से पानी बहता रहता है. इस धारा का जल मूर्ति के ऊपर से बहता है इसीलिए, इसे हनुमान धारा कहते हैं.
Photo Credit: Google
कर्नाटक के हंपी शहर में हनुमान मंदिर स्थिति है. इन्हें यंत्रोद्धारक हनुमान कहा जाता है. यही क्षेत्र प्राचीन किष्किंधा नगरी है. कहा जाता है कि श्रीराम जी पहली बार हनुमान जी से हंपी में ही मिले थे.
Photo Credit: Google
यह मंदिर स्वामीनारायण सम्प्रदाय का एकमात्र हनुमान मंदिर है. मान्यता है यहां बजरंगबली की बेहद प्रतिष्ठित मूर्ति है. यहां आने वालों की मुरादें खाली नहीं जाती.
Photo Credit: Google