Happy Mother's Day 2023: इन खास मैसेज के जरिए अपनी मां को दें मदर्स डे की शुभकामना
हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। यहां जानिए मशहूर शायरों की ऐसी ही कुछ शायरी जो मां के प्रति आपकी भावनाओं को बहुत अच्छी तरह व्यक्त कर सकती हैं.
बड़ी किस्मत भी सांवर जाएगीजिंदगी तराने खुशी के गायेगीतेरे होते किसका डर, तू दुआओ का है घरमेरी माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, मम्मा
ज़िन्दगी की पहली शिक्षक मां,ज़िन्दगी की पहली दोस्त मां,ज़िन्दगी भी मां, क्योंकि ज़िन्दगी देने वाली भी मां।
देवों ने भी सर झुकाया मां को किया प्रणाम हैमां से उत्तम कोई शब्द नहीं मां स्वयं में महान है..!!
कहीं बिगड़ ना जाऊं तो उसने मुझे डांटकर रुलाया हैवह मेरी मां है जिसने मुझे अपना पेट काटकर खिलाया है..!!आंख खुलते ही तेरी सूरत का दीदार होमां तेरे पैरों को छूकर मेरे दिन की शुरुआत हो..!!
MoreStories
बेहद खूबसूरत हैं अदा शर्मा, ये हैं सीक्रेट्स
बर्थडे गर्ल मिमी चक्रवर्ती की हॉट और स्टनिंग पार्टी आउटफिट्स
Top 10 Bhojpuri Song 2023
दुनिया भर की खुशियां मां पर कुर्बान हैसबसे करता हूं प्यार पर मां मेरी जान है..!!जब भी सुकून ढूंढने की बात आती हैमेरी आंखें मुझे मां की तस्वीर याद दिलाती है..!!
बाकि सब उसके बाद है सबसे पहलेमेरी माँ है जिसका मुझ पर आर्शीवाद है..!!
जज्बात अलग है पर बात तो एक है,उसे मां कहूं या भगवान बात तो एक है।
हाथो की लकीरें बदल जाएंगीघूम की ये जंजीरें पिघल जाएंगीहो खुदा पर भी असर, तू दुआओ का है घरमेरी माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, मम्मा