Published Date: 03/08/2024
हरियाली तीज का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं तो वहीं कुंवारी लड़कियां योग्य वर पाने के लिए व्रत रखती है.
हरियाली तीज की पूजा में सामग्री के साथ ही लगाया जाने वाला भोग भी महत्वपूर्ण होता है.
हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने के साथ उन्हें भोग लगाने की परंपरा है. इस दिन कुछ विशेष प्रकार के चीजों का भोग लगाने से व्यक्ति के महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति तो होगी ही है साथ ही वैवाहिक जीवन भी खुशियां बनी रहती हैं.
भगवान शिव और माता पार्वती को खीर बहुत पसंद है, खीर का भोग लगाने से वह जल्द प्रसन्न होते हैं. इस दिन दूध और चावल से बनी खीर का भोग लगाएं. पूजन के बाद खीर को अपने पति को खिलाएं और खुद भी खाएं.
हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती को घेवर का भोग जरूर लगाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करना बहुत ही शुभ और फलदायी होता है. इस दिन घेवर का भोग लगाने से वैवाहिक जीवन में सुख- समृद्धि और खुशहाली रहती है.
हरियाली तीज के दिन सूजी से बने हलवे का भोग लगाना फलदायी होता है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव को सफेद रंग की वस्तुएं बेहद प्रिय होती हैं. ऐसे में हलवे का भोग लगाने से भगवान शिव जल्द प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि और सुखदायी जीवन का आर्शीवाद देते हैं.
हरियाली तीज पर सुहागिन परिवार में सुख, शांति और पति की तरक्की के लिए शिव और माता पार्वती को मालपुए का भोग लगाएं.
पंचमेवा यानी काजू, बादाम, किशमिश, छुहारा और मखाना को मिलाकर भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा में पंचमेवा का भोग लगाने से बल, बुद्धि, धन, सफलता, समृद्धि बढ़ती है.
5 out of 5