Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज के दिन करें वास्तु से जुड़े ये उपाय, पति-पत्नी के रिश्ते में भर जाएगा मिठास   

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 30/07/2024

Photo Credit: Google

Hariyali Teej 2024

साल 2024 में हरियाली तीज का महापर्व 7 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं व्रत करती हैं. 

हरियाली तीज का व्रत 

Photo Credit: Google

वास्तु शास्त्र के अनुसार तीज पर अपने घर की साफ-सफाई अच्छे से करें, क्योंकि तीज के बहुत ही शुभ पर्व माना जाता है. इस पर्व पर पत्नी अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है.

हरियाली तीज के दिन रखें वास्तु का ध्यान 

Photo Credit: Google

अगर पति और पत्नी के संबंध में मधुरता में कमी आ रही है तो तीज पर अपने घर से उन सामान को बाहर कर दें, जो घर में नाकारात्मक ऊर्जा फैला रहे हों. 

नकारात्मक वस्तुएं घर से बाहर निकाले 

Photo Credit: Google

वास्तु दोष के कारण भी पति-पत्नी के संबंध सही नहीं रहते, बात-बात पर लड़ाई झगड़ों का सामना करना पड़ता और रिश्तों में दरारें और मुश्किलें आने लगती हैं.  

वास्तु दोष से खराब होता है रिश्ता 

Photo Credit: Google

तीज से पहले इस बात पर विशेष ध्यान दें, अगर आपके घर में सुखे पौधे हैं तो उन्हें तुरंद हटा दें या घर से निकाल दें, सुखें पौधे वास्तु दोष का कारण बनते हैं. 

सूखे पौधे हटा दे 

Photo Credit: Google

तीज से पहले चेक कर लें अगर आपका बेड खिड़की की बिलकुल सामने हैं तो इसें तुरंत बदल दें. वास्तु के अनुसार पति-पत्नी जहां सोते हैं उसके सामने खिड़की नहीं होनी चाहिए, इससे रिश्तों में दरार आती है.   

खिड़की के सामने बेड ना रखें 

Photo Credit: Google

हरियाली तीज के दिन भोलेनाथ के साथ-साथ माता-पार्वती की आराधना जरुर करें, इससे आपकी शादीशुदा जिंदगी में मधुरता आती है.  

Photo Credit: Google

महादेव माता पार्वती की पूजा करें 

सुहाग के सामानों का दान, चावल का दान, दीप दान, खीरे का दान करना बेहद शुभ माना जाता है.

सुहाग के समान का दान करें 

Photo Credit: Google

Tips For Glowing Face Naturally: पाना है नेचुरल ग्लो चंद दिनो में, तो अपनाएं ये घरेलु टिप्स..

और ये भी पढ़ें