Author:JYOTI MISHRA Published Date: 02/08/2024

Photo Credit: Google

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज के दिन मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान, आपके चेहरे से नहीं हटेगी पिया जी की नजर    

हरियाली तीज के दिन महिलाएं सोलह सिंगार करती हैं. हरियाली तीज के दिन मेकअप करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आप बेहद खूबसूरत देखेंगी.

हरियाली तीज 

Photo Credit: Google

सबसे पहले त्वचा को साफ करके इस पर लिक्विड मॉश्चाइज़र लगाएं।

लिक्विड मॉइश्चराइजर लगाएं

Photo Credit: Google

ऑयली स्किन के लिए एस्टीजेंट लोशन का इस्तेमाल कीजिए। 

एस्टीजेंट लोशन लगाएं 

Photo Credit: Google

कुछ मिनटों के बाद कंसीलर लगाएं। यह त्वचा के दाग धब्बों को कवर करता है।  

कंसीलर लगाएं 

Photo Credit: Google

सही फांउडेंशन चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी त्वचा काफी साफ है तो हल्दी गुलाबी टोन वाले मटमैले रंगों का चयन करें।  

सही फाउंडेशन का चयन करें

Photo Credit: Google

अगर आपकी त्वचा का रंग साफ है लेकिन पीला पड़ गया है तो गुलाबी टोन की बजाय मटमैले या बिस्किट जैसे शेड्स वाले फाउंडेशन चुनें।  

साफ चेहरे पर गुलाबी टोन लगाएं 

Photo Credit: Google

सांवले रंग वाली महिलाओं के लिए ब्राउन-मैट फाउंडेशन बेहतरीन होता  है।  

सांवले रंग पर ब्राउन-मैट फाउंडेशन 

Photo Credit: Google

बादाम ऑयल का इस्तेमाल त्वचा के लिए काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। इससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है। इससे रंगत भी निखरती है। इसमें जेरेनियम एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं। 

बादाम ऑयल

Photo Credit: Google

Samudrik Shastra: भाग्यशाली स्त्रियों के होते हैं ये लक्षण, ऐसे करें पहचान

और ये भी पढ़ें