Author:JYOTI MISHRA Published Date: 25/04/2024

Photo Credit: Google

Health News: इन चीजों को खाने से समय से पहले जवान हो जाते हैं बच्चे, हेल्दी ग्रोथ के लिए ना करें इनका सेवन 

समय के साथ-साथ बच्चे बड़े होते हैं। ऐसे में उनका ब्रेन डिवलपमेंट, शरीर का कद सबकुछ समय के साथ बढ़ता है और एक समय आता है जब वह प्यूबर्टी का सामना करते हैं। जिसमें लड़के और लड़कियों के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं।

बच्चों का डेवलपमेंट 

Photo Credit: Google

वैसे तो लड़कियों में 8 से 13 साल के बीच और लड़कों में 9 से 14 साल के बीच प्यूबर्टी की शुरुआत होती है। हालांकि, इन दिनों खाने पीने की गलत चीजों की वजह से बच्चे समय से पहले प्यूबर्टी का सामना कर सकते हैं।

जल्द जवान हो रहे बच्चे 

Photo Credit: Google

पैकेट वाली खाने की चीजों में अनहेल्दी फैट होता है। जो हार्मोन संतुलन को रोक सकता है और अर्ली प्यूबर्टी का कारण बन सकता है। 

पैकेज्ड फूड

Photo Credit: Google

ज्यादा चीनी वाली चीजों को खाने से इंसुलिन बाधित हो सकता है, जो हार्मोन के स्तर को प्रभावित करता है। ये भी अर्ली प्यूबर्टी का कारण बनता है। 

चीनी युक्त खाने की चीजें-

Photo Credit: Google

वैसे तो सोया पौधे-आधारित प्रोटीन का एक बड़ा स्रोत है। हालांकि, बहुत ज्यादा खाने से बच्चे एस्ट्रोजेन जैसे यौगिकों के संपर्क में आ सकते हैं, जो अर्ली प्यूबर्टी को प्रभावित कर सकते हैं। 

सोया वाली चीजें-

Photo Credit: Google

ट्रांस फैट, सोडियम और परिष्कृत कार्बोहाइड्रेट से भरपूर, फास्ट फूड हार्मोन इंबेलेंस और समग्र स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। 

फास्ट फूड

Photo Credit: Google

बीपीए युक्त प्लास्टिक से सावधान रहें। इसके अलावा कीटनाशकों और पर्सनल केयर प्रोडक्ट में केमिकल वाले प्लास्टिक से सावधान रहें, क्योंकि ये शरीर के प्राकृतिक विकास में बाधा डाल सकता है। 

हार्मोन-बाधित करने वाले केमिकल-

Photo Credit: Google

ऐसे खाद्य पदार्थ जो ब्लड शुगर के लेवल में तेजी से वृद्धि का कारण बनते हैं वह हार्मोनल असंतुलन और अर्ली प्यूबर्टी का कारण बनते हैं। सफेद ब्रेड, शुगर वाले अनाज और पेस्ट्री जैसी चीजों को खाने से बचें। 

हाई-ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली खाने की चीजें- 

Photo Credit: Google

कम मात्रा में अगर बच्चा कैफीन युक्त चीजें लेता है तो ये नुकसानदायक नहीं है, लेकिन अगर सोडा, एनर्जी ड्रिंक या चॉकलेट से ज्यादा कैफीन का सेवन नींद के पैटर्न को बाधित कर सकता है और संभावित रूप से हार्मोन संतुलन को भी प्रभावित कर सकता है।

कैफीन

Photo Credit: Google

Samudrik Shastra: भाग्यशाली स्त्रियों के होते हैं ये लक्षण, ऐसे करें पहचान

और ये भी पढ़ें