Health News: केला खाने के बाद भूल कर भी नहीं खाए ये चीजें, हो सकते हैं गंभीर परिणाम  

Photo Credit: Google

Author: JYOTI MISHRA Published:28/09/2024

केला शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. इसको खाने से शरीर की कई बीमारियां दूर होती है.   

केला शरीर के लिए है फायदेमंद 

Photo Credit: Google

केला खाने से शरीर को काफी फायदे देखने को मिलते हैं. रोजाना 1 केला खाने से बार-बार भूख लगते की परेशानी भी काफी हद तक दूर हो जाती है.  

केला खाने से मिलते हैं कई फायदे 

Photo Credit: Google

केला मे फाइबर, प्रोटीन, हेल्दी फैट और कई पोषक तत्व होते हैं, लेकिन आपको बता दें जब भी केला खाएं उसके बाद कौन सी चीजें ना खाएं. 

पोषक तत्वों से भरपूर है केला 

Photo Credit: Google

केला शरीर को हेल्दी रखने के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसका सेवन आपको रोजाना सुबह के समय करना चाहिए. जब भी आप केला खाएं तो उसके साथ दूध का सेवन नहीं करना चाहिए.    

दूध  

Photo Credit: Google

केला के साथ आपको खट्टे फलों का सेवन भी भूलकर नहीं करना चाहिए. इससे आपके पेट के भी नुकासन हो सकता है.  

खट्टे फल 

Photo Credit: Google

केले के साथ दही का सेवन भी आपको नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से पाचन संबधी समस्या देखने को मिलती है.      

दही   

Photo Credit: Google

केले के साथ में आपको कभी भी मटर और चना का सेवन नहीं करना चाहिए. इसको पचने में काफी समय भी लगता है.    

मटर और चना

Photo Credit: Google

केले के साथ नींबू का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे आपको एसिडिटी की परेशानी काफी हद तक हो जाएगी.        

नींबू  

Photo Credit: Google

Turmeric Tilak On Forehead: माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से दूर होते हैं ये कष्ट

और ये भी पढ़ें