Health News: कमर दर्द की समस्या बार-बार करती है परेशान?इन घरेलू उपाय से आसानी से पाएं राहत    

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 24/01/2024

Photo Credit: Google

बढ़ती उम्र के साथ-साथ शरीर भी काफी कमजोर होने लग जाता है.  शरीर में कैल्शियम और विटामिन की कमी होने लगती है और धीरे-धीरे शरीर एकदम खोखला हो जाता है. 

बढ़ते उम्र के साथ बढ़ती है समस्या 

Photo Credit: Google

आज कल कमर दर्द काफी लोगों को हो रहा है, जिससे वो काफी ज्यादा ही परेशान रहते हैं. एक ही जगह पर ज्यादा देर तक बैठे रहने की वजह से भी ये सब होने लगता है.    

बढ़ रहा है कमर दर्द की समस्या

Photo Credit: Google

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है वैसे-वैसे शरीर में काफी सारे बदलाव भी देखने को मिलते रहते हैं. कमर दर्द एक आम बात हो गई है, इससे छूटकारा पाने के लिए ग्रीन टी का से वन आपको करना चाहिए.

ग्रीन टी  

Photo Credit: Google

सेंधा नमक शरीर को काफी आराम देता है इसके पानी से नहाने से आपका चुटकियों में गायब हो जाएगा. आपको इससे काफी आराम मिलता है. कमर दर्द में आराम महसूस होने लगता है.  

सेंधा नमक 

Photo Credit: Google

अगर आपको बार-बार कमर का दर्द काफी सता रहा है तो आपको अनार का सेवन रोजाना करना चाहिए. इससे शरीर में आयरन की भी कमी पूरी होती है.  

अनार    

Photo Credit: Google

मेथी का तेल कमर पर लगाने से आपको कुछ देर बार ही आराम महसूस होगा. इसलिए आपको इस तेल की रोजाना मालिश करनी चाहिए.  

मेथी का तेल 

Photo Credit: Google

अजवाइन बेहद ही फायदेमंद होता है. ये हर घर-घर में मिल जाएगा. इसका रोजाना सेवन करने से दर्द से तुरंत राहत मिलती है.           

अजवाइन   

Photo Credit: Google

 Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है.

Photo Credit: Google

Thyroid Problem: थायरॉइड को ठीक करने के लिए अपनाएं ये घरेलु नस्खे 

और ये भी पढ़ें