Health Tips Best Tablet For Dengue: सावधान! डेंगू में यह दवा हो सकता है खतरनाक

Author: Vidhan News Desk Published Date: 27/11/2023

Photo Credit: Google

वायरल बुखार डेंगू का शुरुआती लक्षण एक सामान्य बुखार की तरह ही है, लेकिन कई बार यह जानलेवा भी हो जाता है।

डेंगू का शुरुआती लक्षण सामान्य बुखार

Photo Credit: Google

सामान्य तौर पर बुखार होने पर लोग पैरासिटामोल, कॉम्बिफ्लेम और एंटीबायोटिक दवाएं लेना शुरू कर देते हैं। उन्हें लगता है कि इन दवाओं से वो जल्द ठीक हो जाएंगे।

बुखार होने पर लोग लेते है ये दवा

Photo Credit: Google

लेकिन डेंगू की स्थिति में एंटीबायोटिक कई बार बेहद खतरनाक हो जाती है और उनकी स्थिति की कंडीशन बिगड़ जाती है।

डेंगू में एंटीबायोटिक खतरनाक

Photo Credit: Google

दरअसल डेंगू एक वायरल फीवर है और इसमें एंटीबायोटिक दवाएं का सेवन शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचाता है।

डेंगू एक वायरल फीवर

Photo Credit: Google

डॉक्टर्स के मुताबिक वायरस फीवर डेंगू में पैरासिटीमोल टेबलेट सबसे सुरक्षित और असरदार दवाई है। इसमें कोई अन्य दवाई लेना नुकसानदेह हो सकता है।

डेंगू में पैरासिटीमोल असरदार दवाई

Photo Credit: Google

डेंगू फीवर का मुख्य रुप से इलाज पैरासिटामोल टेबलेट से ही किया जाता है। अगर किसी कारण बस मरीज की स्थिति बिगड़ने लगती है तो अन्य दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है।

अन्य दवाओं का न करें इस्तेमाल

Photo Credit: Google

डेंगू बुखार की स्थिति में कॉम्बिफ्लेम और एंटीबायोटिक दवाएं लेने से प्लेटलेट काउंट में गिरावट की आशंका रहती है और इससे पीड़ित की स्थिति ज्यादा बिगड़ सकती है।

डॉक्टर की सलाह के बिना न लें दवा

Photo Credit: Google

दरअसल डेंगू फीवर के दौरान पेनकिलर्स लेने से इंटरनल ब्लीडिंग की आशंका रहती है। लिहाजा इससे बचना चाहिए और सिर्फ पैरासिटामोल ही लेना चाहिए।

डेंगू फीवर में पेनकिलर्स खतरनाक

Photo Credit: Google

डॉक्टर की मानें तो डेंगू के लक्षण दिखने पर एंटीबायोटिक, एंटीवायरल और पेनकिलर दवाएं लेने से बचना चाहिए।

तुरंत ले डॉक्टर की सलाह

Photo Credit: Google

कोई बार लोग दर्द और बुखार को कम करने के लिए खुद से ही इलाज शुरू देते हैं। डॉक्टर की सलाह के बिना दवाएं लेना खतरनाक हो सकता है।

खुद से न करें इलाज

Photo Credit: Google

हार्ट अटैक से बचने के लिए के लिए सुबह-सुबह न करें ये काम

और ये भी पढ़ें