Health Tips: गैस की वजह से सीने में होती है जलन! ये 7 घरेलू उपाय तुरंत सीने के जलन को करेंगे खत्म   

Author:JYOTI MISHRA Published Date: 18/04/2024

Photo Credit: Google

खाना खाने के बाद सीने में जलन की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं। असल में हम जो खाना खाते हैं, उसका सही तरह से पचना बहुत जरूरी है। पाचन की प्रक्रिया में हमारा पेट एक ऐसे एसिड को बनाता है जो खाने को पचाने में मदद करता है।  

खान का पचना है जरूरी 

Photo Credit: Google

गैस की समस्या  

Photo Credit: Google

आज के समय में गैस की समस्या से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं.कई बार भयावह बन जाती है.   

गैस की समस्या दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय को फॉलो कर सकते हैं. घरेलू उपाय चंद मिनट में गैस की समस्या खत्म करेगा. 

घरेलू उपाय 

Photo Credit: Google

अदरक इस समस्या में बहुत कारगर साबित होती हैं। खाना खाने के बाद अदरक चबाकर खाएं या अदरक की चाय बनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।   

अदरक   

Photo Credit: Google

मुलैठी में कई आयुर्वेदिक तत्व होते हैं जो सीने की जलन से तुरंत आराम देती है। इसकी जड़ों को पीस कर इसका चूर्ण बनाएं और नियमित सेवन करें।   

मुलेठी   

Photo Credit: Google

तुलसी के प्राकृतिक गुणों से कौन वाकिफ नहीं हैं, तुलसी कई बीमारियों का इलाज है। बस सुबह उठकर तुलसी के कुछ पत्तों को चबा लीजिए। इससे आपका पेट दिन भर ठंडा रहेगा और गैस या जलन की शिकायत नहीं होगी।    

तुलसी का पत्ता 

Photo Credit: Google

नींबू में विटामिन सी की भरपूर मात्री होती है। नींबू को पानी में मिला कर पीते हैं तो यह बाइल जूस बनाता है। यह बाइल जूस खाने को पचाने का काम करता है। दिन में अगर दो बार नींबू का रस, काले नमक के मिलाकर पिएं तो आराम मिलेगा।   

नींबू का रस 

Photo Credit: Google

मूली का सेवन या मूली के रस का सेवन करने से भी इस समस्या में काफी राहत मिलेगी।   

मूली का रस

Photo Credit: Google

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें