Health Tips: सर्दियों में इन चीजों को खाने से तेजी से बढ़ता है वजन 

Photo Credit: Google

Author: Jyoti Mishra Published Date: 26/01/2023

सर्दियों में लोगों को कुछ ना कुछ खाने का मन होता है. लोग वजन बढ़ने से भी काफी परेशान भी रहते हैं. वजन बढ़ने के पीछे हमारी आदतें ही होती हैं.

    सर्दियों में बढ़ता है वजन  

Photo Credit: Google

खासकर बिना शारीरिक मेहनत या ठंड के दिनों में असामान्य रूप से पसीने का निकलना सेहत के लिए खतरे की घंटी की तरह है। 

ठंड में पसीना आना है खतरे की घंटी 

Photo Credit: Google

कुछ चीजें ऐसी भी होती है जिसको खाने से हमारा वजन काफी ज्यादा बढ़ जाता है, लेकिन हम फिर भी उन चीजों का सेवन करते हैं. आपको बताते हैं इन चीजों को आपको नहीं खाना चाहिए.      

यह चीज बढ़ाती है वजन 

Photo Credit: Google

ठंड़ के मौसम में वजन बढ़ने की परेशानी काफी देखी जाती है. हमारी लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से ही वजन बढ़ने की परेशानी हो जाती है. तेल और मसालेदार खाने से दूर रहना चाहिए. 

तेल और मसालेदार खाना 

Photo Credit: Google

सर्दियों के मौसम में लोगों का वजन पराठे खाने से भी बढ़ जाता है. कई लोगों को परांठे के साथ मक्खन, घी खाना काफी पसंद होता है. इसी वजह से वजन बढ़ता है.   

पराठे 

Photo Credit: Google

कई लोगों को चाय पीना काफी पसंद होता है एक बार में कई बार चाय की चुस्की मार ही लेते हैं. चाय में काफी ज्यादा शुगर होता है, जो आपके वजन को बढ़ाता है. 

चाय  

Photo Credit: Google

क्रीमी सूप को भी लोग काफी पसंद करते हैं और रोजाना ही पीते हैं, आपको बताते हैं ये भी आपका वजन बढ़ा देती है. क्रीम में कैलोरीज़ बहुत ज्यादा होती है.   

क्रीमी सूप 

Photo Credit: Google

व्हाइट ब्रेड 

 व्हाइट ब्रेड का भी सेवन आपको नहीं करना चाहिए. ये चीज आपके वजन को काफी तेजी से बढ़ाती है. आपके ब्‍लड शुगर में भी असर होता है.

Lava Yuva 3 Pro Launch In India: महंगे फोन  वाले फीचर्स अब मिलेगे इस फोन में

और ये भी पढ़ें