Author:JYOTI MISHRA Published Date: 27/08/2024

Photo Credit: Google

Health Tips: जान ले सकता है लेग अटैक, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

लेग अटैक वो स्थिति है जब पैरों की नसों में किसी जगह ब्लड क्लॉटिंग हो जाती है। जिसकी वजह से ब्लड वेसल्स मोटी हो जाती है और खून का प्रवाह धीरे होने लगता है। ये परेशानी ज्यादातर डायबिटीज रोगियों और धूम्रपान करने वालों को होती है।

क्या होता है लेग अटैक-

Photo Credit: Google

किन लोगों को ज्यादा होता है लेग अटैक का खतरा?-

Photo Credit: Google

लेग अटैक का ज्यादातर खतरा डायबिटीज रोगियों में बना रहता है। बता दें,डायबिटीज के 20 फीसदी मरीज लेग अटैक का शिकार बनते हैं। कई बार स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है  .

लेग अटैक की सबसे बड़ी वजह डायबिटीज है। इससे बचने के लिए डायबिटीज को कंट्रोल में रखें। समय-समय पर अपनी शुगर को मॉन‍िटर करते रहें।   

लेग अटैक से बचने के उपाय

Photo Credit: Google

पैर के उस हिस्से में बहुत तेज दर्द होता है, जहां का ब्‍लड सर्कुलेशन रूका हुआ होता है।  

पैरों में तेज दर्द

Photo Credit: Google

चलने-फिरने के दौरान मांसपेशियों में तेज दर्द या पैरों में सुन्नता का महसूस होना। 

चलने फिरने के दौरान मांसपेशियों में दर्द  

Photo Credit: Google

ब्रोकली, कैरोटीनॉयड, विटामिन और कई अन्य खनिजों का बड़ा स्रोत है, जो त्वचा कैंसर से बचाने के साथ ही आपकी त्वचा की ओवरऑल सेहत के लिए बहुत उपयोगी है.  

Photo Credit: Google

ब्रोकली 

ऐसी स्थिति में पैर का वो हिस्सा जहां खून का दौरा रूक चुका होता है वो हिस्सा ठंडा पड़ जाता है।  

पैरों का एक हिस्सा ठंडा हो जाना 

Photo Credit: Google

पैर के किसी हिस्से की त्वचा का चमकदार,चिकना व शुष्क होगा।    

पैरों के किसी हिस्से का त्वचा चमकदार हो जाना 

Photo Credit: Google

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें