Health Tips: ज्यादा कॉफी पीने से हो सकती है यह समस्याएं, आज ही हो जाएं सावधान

Author: Jyoti Mishra            Published: 2/1/2024                      

Photo Credit: Google

ठंड के मौसम में लोग पसंद करते हैं कॉफी 

Photo Credit: Google

ठंड का मौसम शुरू हो गया है.इस मौसम में लोगों को कॉफी पीने का शौक होता है.ठंड में अधिक मात्रा में लोग कॉफी पीते हैं. 

लोग ब्लैक कॉफी के शौकीन होते हैं.ज्यादातर लोगों को ब्लैक कॉफी पीना पसंद होता है और लोग काम की परेशानियों के बीच काफी पीना पसंद करते हैं.

ब्लैक कॉफी के लोग होते हैं शौकीन 

Photo Credit: Google

आप अगर ज्यादा कॉफी पीते हैं तो आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. ज्यादा कॉफी पीने से कई बीमारी लग सकती है.     

ज्यादा कॉफी पीने से हो सकते हैं नुकसान 

Photo Credit: Google

कैफीन की अधिक मात्रा से होने वाली सबसे आम परेशानियों में से एक इन्सोमनिया है।  इसलिए जब तक शरीर में कैफीन मौजूद रहता है, तब तक नींद नहीं आती है। 

इन्सोमनिया 

Photo Credit: Google

कैफीन आपके शरीर में 7-9 घंटे तक रहता है, इसलिए दोपहर के बाद कॉफी बिल्कुल न पीएं। इससे आपको रात में नींद न आने की या नींद बार-बार टूटने की समस्या हो सकती है।

नींद बार-बार टूटने की समस्या

Photo Credit: Google

कैफीन आपके दिमाग की एलर्टनेस को बढ़ाने का काम करता है, इसलिए इसकी मात्रा अधिक होने पर दिमाग हाइपर एलर्ट हो जाता है और नर्वसनेस होने का खतरा रहता है। 

एंग्जायटी 

Photo Credit: Google

डिहाइड्रेशन 

कैफीन नेचर में डाइयूरेटिक होता है, जो आपकी बॉडी को डिहाइड्रेट बना सकता है। डिहाइड्रेशन की वजह से सिर दर्द, चक्कर आना, ड्राई स्किन और पाचन से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं। 

ब्लैडर हाइपर एक्टिव हो सकता है

 कैफीन की मात्रा अधिक होना हानिकारक हो सकता है।  बार-बार यूरिनेट करना कैफीन की मात्रा अधिक होने की वजह से ब्लैडर हाइपर एक्टिव हो सकता है। 

Amazing Health Benefits Of Warm Water In Morning: सुबह सुबह क्यो पीना चाहिए गर्म पानी?

और ये भी पढ़ें