Health Tips: महीने भर में वजन कम करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, तेजी से घटेगा वजन  

Author: Jyoti Mishra Published Date: 7/02/2023

Photo Credit: Google

     अच्छी फिटनेस डिसिप्लिन  के साथ आती है.लेकिन याद रखें, जल्दबाजी में वजन कम करना नुकसानदायक हो सकता है.

डिसिप्लिन से आती है फिटनेस  

Photo Credit: Google

टिकाऊ और स्वस्थ तरीके से वजन घटाने के लिए, लाइफस्टाइल में बदलाव, नियमित व्यायाम और सचेत खान-पान जरूरी हैं.    

अच्छा खानपान है जरूरी 

Photo Credit: Google

कैलोरी से भरपूर फूड को कम करें और पोषक तत्वों से भरपूर बैलेंस डाइट लें. फलों, सब्जियों, लीन प्रोटीन और साबुत अनाज का सेवन बढ़ाएं. ये आपको कम कैलोरी में भी तृप्त रखते हैं और जरूरी पोषक तत्व देते हैं. 

पौष्टिक आहार 

Photo Credit: Google

अधिक खाने से बचने के लिए भोजन के हिस्सों पर ध्यान दें. छोटी प्लेट और कटोरी का इस्तेमाल करें. भूख और पेट भरा होने के संकेतों को सुनें. 

खाने पर कंट्रोल

Photo Credit: Google

अपने प्लान में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और एरोबिक एक्सरसाइज शामिल करें. हफ्ते में कम से कम 150 मिनट मध्यम तीव्रता वाला एरोबिक व्यायाम  और दो दिन स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करें. इससे मांसपेशियां बढ़ती हैं और कैलोरी बर्न होती है.  

नियमित व्यायाम

Photo Credit: Google

पूरे दिन पानी या हर्बल टी पिएं. कई बार प्यास को भूख समझ लेते हैं, जिससे बेवजह खाते हैं. भोजन से पहले पानी पीने से भूख कंट्रोल में रहती है.

हाइड्रेटेड रहें 

Photo Credit: Google

पैकेटबंद फूड, मीठे स्नैक्स और शुगर ड्रिंक्स का सेवन कम करें. इनमें पोषण कम और कैलोरी ज्यादा होती है. पूरा और बिना प्रोसेस किया हुआ भोजन चुनें. 

चीनी और प्रोसेस्ड फूड कम करें

Photo Credit: Google

अच्छी नींद लें

नींद की कमी से हार्मोनल असंतुलन हो सकता है, जिससे अस्वस्थ भोजन खाने की इच्छा बढ़ जाती है. नियमित नींद का समय निर्धारित करें और हर रात 7-9 घंटे सोने की कोशिश करें.  

Lava Yuva 3 Pro Launch In India: महंगे फोन  वाले फीचर्स अब मिलेगे इस फोन में

और ये भी पढ़ें