Health Tips: ये 7 लक्षण बताते हैं शरीर में हो गई है पानी की कमी, हो जाएं सावधान वर्ना होगा पछतावा

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 23/02/2024

Photo Credit: Google

हमारे शरीर का 70 फीसदी हिस्सा पानी का होता है। बॉडी की क्रियाएं अच्छी तरह चलती रहें इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है।  

पर्याप्त पानी है जरूरी 

Photo Credit: Google

आपको सही मात्रा में रोजाना पानी पीना चाहिए. सही मात्रा में पानी पीने से कई बीमारियां हमसे दूर रहती है. 

सही मात्रा में पिए पानी 

Photo Credit: Google

स्किन पर ग्लो चाहिए तो शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। पानी कम पीएंगे तो चेहरे पर रूखापन नजर आने लगता है।   

स्किन ग्लो में कमी 

Photo Credit: Google

पानी कम पीने मुंह भी ड्राई रहता है, इससे सांसों में बदबू आने लगती है। 

सांसों में बदबू   

Photo Credit: Google

अगर आपको एसिडिटी या कब्ज की शिकायत हो रही है, तो पानी पीजिए। ठीक मात्रा में पानी पीने से आपका पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और कब्ज नहीं होता।    

एसिडिटी की समस्या  

Photo Credit: Google

पानी की कमी से सिरदर्द भी हो सकता है। कभी बेवजह दर्द हो तो पानी पीकर देखें।    

सरदर्द   

Photo Credit: Google

टॉयलट के कलर से भी आप पानी की कमी का अंदाजा लगा सकते हैं। पेशाब का कलर गहरा पीला हो तो इसकी एक वजह पानी की कमी भी हो सकती है।  

टॉयलेट के कलर में बदलाव

Photo Credit: Google

अगर आपको चक्कर आ रहे हैं तो इसकी वजह पानी की कमी भी हो सकती है। 

चक्कर आना 

Photo Credit: Google

पानी न पीने से आपको जोड़ों में दर्द की समस्या भी हो सकती है।

जोड़ों में दर्द

Photo Credit: Google

Money Plant Vastu: घर में इस जगह लगाएं मनी प्लांट, बदल जाएगा आपका भाग्य...

और ये भी पढ़ें