Healthy Lifestyle Tips: हमेशा रहना चाहते हैं फिट, तो अपनाएं ये आदतें

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 22/1/2024

Photo Credit: Google

डाइट में साबुत अनाज, अंकुरित अनाज, डेयरी प्रोडक्ट्स दाल, सब्जियों, फल और ड्राई फ्रूटस को जरूर शामिल करें।      

डाइट में सब्जिया और फल शामिल करें   

Photo Credit: Google

खाने को टेस्टी से ज्यादा हेल्दी बनाने पर फोकस करें। पोहे में मूंगफली डालकर, अंकुरित अनाजों में प्याज-टमाटर के साथ खीरा-गाजर जैसी सब्जियां शामिल कर,सब्जियों के साथ पकाएं।  

खाना को हेल्दी बनाएं 

Photo Credit: Google

जो डिशेज़ माइक्रोवेव में बनाना पॉसिबल है, उसे उसमें ही बनाएं। क्योंकि इसमें पकाने में बहुत ज्यादा तेल की जरूरत नहीं होती। साथ ही न्यूट्रिएंट्स भी बरकरार रहते हैं।  

 खाना माइक्रोवेव में पकाएं  

Photo Credit: Google

सब्जियों को हमेशा धोकर काटें और बड़े-बड़े टुकड़ों में काटें। इससे भी उनके पोषक तत्व बरकरार रहते हैं।   

सब्जियों को धोकर काटे   

Photo Credit: Google

सलाद भूख को कंट्रोल करते हैं और खाने से कम से कम 15-20 मिनट पहले सलाद खाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि सलाद में पानी की मात्रा होती है .

डाइट में सलाद को जरूर शामिल करें 

Photo Credit: Google

चावल पकाने का सही तरीका है उसे मांड के साथ पकाना। 

चावल का मांड खाएं    

Photo Credit: Google

ईवनिंग स्नैक्स में चाय के साथ चिप्स, बिस्कुट खाने की जगह पापकॉर्न, मुरमुरा, चने, मखाने जैसे ऑप्शन्स चुनें।

हल्का खाना खाएं 

Photo Credit: Google

भोजन में प्रोटीन, फाइबर वाले फूड्स शामिल करें। फैट की मात्रा कम रखें।

भोजन में फैट की मात्रा कम रखें 

Photo Credit: Google

Turmeric Tilak On Forehead: माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से दूर होते हैं ये कष्ट

और ये भी पढ़ें