Author: JYOTI MISHRA Published Date: 04/05/2024
Photo Credit: Google
दिल का दौरा तब पड़ता है, जब हृदय को ब्लड और ऑक्सीजन भेजने वाली धमनियों में अवरुद्ध उत्पन्न होने लगती है। समय के साथ धमनियों में फैटयुक्त, कोलेस्ट्रॉल युक्त जमाव जमा हो जाता है, जिससे हृदय की धमनियों में प्लाक बन जाता है।
Photo Credit: Google
सीने में दर्द जो दबाव, जकड़न, निचोड़ने या दर्द जैसा महसूस हो सकता है.
Photo Credit: Google
दर्द या बेचैनी जो कंधे, बांह, पीठ, गर्दन, जबड़े, दांत या कभी-कभी ऊपरी पेट तक फैल जाती है।
Photo Credit: Google
हार्ट अटैक आने से पहले आपको ठंडा पसीना आएगा तब आपको सावधान होने की जरूरत है.
Photo Credit: Google
हार्ट अटैक आने से पहले आपके शरीर में बिना काम के ही थकान महसूस होने लगेगा.
Photo Credit: Google
हार्ट अटैक आने से पहले आपके सीने में जलन होगी.
Photo Credit: Google
हार्ट अटैक आने से पहले आपको लगातार अपच की समस्या होगी.
Photo Credit: Google
हार्ट अटैक आने से 2 दिन पहले आपको चक्कर आने लगेगा. तब आपको डॉक्टर से तुरंत मिलना चाहिए.
Photo Credit: Google