Henna Hair Packs in Hindi: मेहंदी के इन पैक से बाल रहेंगे खिले-खिले

हिना औषधीय गुणों युक्त एक पौधा है, जिसका इस्तेमाल स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और बालों और हाथ-पैरों की खूबसूरती निखारने के लिए किया जाता रहा है।

Henna Hair Packs बालों में ऐसे लगाएं मेहंदी

इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीट्यूमर जैसे कई सारे गुण हैं। इसे बालों को रंगने और बालों को बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है।

रूखे बालों की लंबाई के अनुसार, हिना पाउडर लेकर पेस्‍ट बनाएं और थोड़ी देर रखकर लगा लें। दो घंटे बाद शैंपू कर लें पर कंडीशनर न लगाएं।

हिना और आंवले का हेयर पैक बालों को स्‍वस्‍थ रखने के साथ इसे वक्‍त से पहले सफेद होने से रोकते हैं। आंवला पाउडर और हिना के पेस्‍ट को गाढ़ा न बनाएं।

Henna Hair Packs बालों में ऐसे लगाएं मेहंदी

हिना और केले का हेयर पैक लगाएं। यह चमक बढ़ाने के साथ दोमुंहे बालों से मुक्ति दिलाएगा। रूसी से बचाव भी करता है यह पैक।

Henna Hair Packs बालों में ऐसे लगाएं मेहंदी

हिना और मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बालों के लिए क्‍लींजर का काम करेगा। यह सीरम के अत्‍यधिक तेल भी निकाल देता है। यह बालों की चिपचिप कम करता है।

Henna Hair Packs बालों में ऐसे लगाएं मेहंदी

हिना के साथ कॉफी मिलाएं तो यह एक शानदार हेयर कलर पैक बन जाता है। काफी उबालकर ठंडा करें और उसमें हिना पाउडर मिलाकर पैक बनाएं।

Henna Hair Packs बालों में ऐसे लगाएं मेहंदी

अंडे की जर्दी में मौजूद वॉटर सोल्यूबल पेपटाइट बालों के विकास को बेहतर कर सकता है । वहीं, दही का उपयोग सालों से बालों को डैमेज से बचाने और स्कैल्प को स्वस्थ रखने के लिए किया जाता रहा है।

Henna Hair Packs बालों में ऐसे लगाएं मेहंदी

कहा जाता है कि दही बालों को कंडिशन करने और रूसी की समस्या के लिए भी उपयोगी हो सकता है। बालों को स्वस्थ बनाने के लिए हिना का यह हेयर पैक आप जरूर ट्राई करें और अपने उलझे बालों को संवारें।

Henna Hair Packs बालों में ऐसे लगाएं मेहंदी

हिना और नारियल तेल का हेयर पैक बनाने के लिए गुनगुने नारियल तेल में हिना पाउडर व पानी मिलाएं। ठंडा होने पर बालों में लगा लें।

Henna Hair Packs बालों में ऐसे लगाएं मेहंदी

More Stories

बेहद खूबसूरत हैं अदा शर्मा, ये हैं सीक्रेट्स

बर्थडे गर्ल मिमी चक्रवर्ती की हॉट और स्टनिंग पार्टी आउटफिट्स

Top 10 Bhojpuri Song 2023

नारियल तेल में लॉरिक एसिड (Lauric Acid) होता है, जो बालों में आसानी से अवशोषित होकर बालों को पोषण प्रदान कर सकता है। इसलिए इस पैक का प्रयोग समय समय पर आप कर सकते हैं।

Henna Hair Packs बालों में ऐसे लगाएं मेहंदी

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा