Holashtak 2024: इस दिन शुरू होने जा रहे हैं होलाष्टक,  होलाष्टक में भूलकर न करें ये कार्य, नही तो होगा भारी नुकसान..

Author: Deepika Sharma Published Date: 16/03/2024

Photo Credit: Google

इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा और होली से 8 दिन होलाष्टक का अशुभ समय शुरू हो जाता है।

अशुभ समय

Photo Credit: Google

फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 

Photo Credit: Google

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होलाष्टक शुरू हो जाते हैं और यह फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को समाप्त होते हैं

होलाष्टक शुरू होते ही होली की तैयारियां भी शुरू हो जाती है, इस बार होलाष्टक 17 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं और 24 मार्च को समाप्त होंगे।

17 मार्च से शुरू

Photo Credit: Google

इस बार होलाष्टक की अष्टमी तिथि 16 मार्च को रात 9:39 मिनट से शुरू होगी और समापन 17 मार्च को रात 9:53 मिनट पर।

अष्टमी तिथि

Photo Credit: Google

होलाष्टक के समय कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए. जैसे विवाह, जमीन खरीदना, कोई बड़ा कार्य, निर्माण कार्य आदि।

होलाष्टक की तिथि

Photo Credit: Google

शास्त्रों के मुताबिक, होलाष्टक के समय अगर किसी कार्य की शुरुआत की जाती है तो उस कार्य में विघ्न या बाधा जरूर आती है।

होलाष्टक के समय न करें ये कार्य

Photo Credit: Google

होलाष्टक के समय भगवान की उपासना करें, भगवान का चिंतन करें। भगवान के नाम का जाप करें, यानी कि होलाष्टक के समय पूरी श्रद्धा के साथ ईश्वर का पूजन और चिंतन करना चाहिए।

भगवान की उपासना करें

Photo Credit: Google

होलाष्टक के ये 8 दिन भक्तिभाव के होते हैं, इस समय भक्ति भावना को मजबूत बनाना चाहिए

भक्ति भावना को मजबूत

Photo Credit: Google

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें