Holi 2024: होली पर करें ये महत्वपूर्ण काम, पूरी होगी हर मनोकामना..

Author: Deepika Sharma Published Date: 22/03/2024

Photo Credit: Google

हिंदू धर्म में होली का बहुत ही खास महत्व है, यह पर्व हर वर्ष फाल्‍गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।

 खास महत्व

Photo Credit: Google

होली का पर्व

Photo Credit: Google

होली का पर्व हंसी-ठिठोली, आपसी मतभेद भूलाकर प्रेम-सद्भाव से रहने का संदेश देता है।

होली नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा लाती है।

सकारात्मक ऊर्जा 

Photo Credit: Google

घर का हर सदस्य घी में भीगी हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता होलिका दहन में चढ़ाएं और होली की 11 परिक्रमा करें।

होलिका दहन में चढ़ाएं

Photo Credit: Google

आपकी हर मनोकामना पूरी हो इसके लिए होली के दिन से अगले 40 दिन तक बजरंग बाण का नियमित रूप से पाठ करें लाभकारी होगा

घर में सुख समृद्धि के लिए

Photo Credit: Google

होली के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर गुलाल अवश्य छिड़कें। मुख्य द्वार पर द्विमुखी दीपक जलाएं। ऐसा करने से धन हानि से बचाव होता है।

होली के दिन मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें

Photo Credit: Google

 होली के दिन किसी विरोधी द्वारा दी गई, लौंग या इलायची का सेवन नहीं करना चाहिए।

लौंग या इलायची का सेवन

Photo Credit: Google

पूरे श्रद्धाभाव से उसके ऊपर दो मुखी दीपक जला कर मन ही मन धन हानि से बचाव की प्रार्थना करें,जब दीपक शांत हो जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें।

धन हानि की समस्या के लिए

Photo Credit: Google

Holi Vastu Shastra: घर में होली पर रखें ये चमत्कारी चीजें, कभी नहीं रहेंगे परेशान..

और ये भी पढ़ें