Holi 2024: होलिका दहन में अर्पित करें ये चीज, घर की सभी परेशानियां हो जाएगी दूर  

Author:JYOTI MISHRA Published Date: 18/03/2024

Photo Credit: Google

हिंदू धर्म में होली का त्यौहार एक बहुत बड़ा त्यौहार है. इस दिन लोग रंग गुलाल खेलते हैं और पूरे परिवार के साथ खुशियां मनाते हैं.

होली का त्यौहार  

Photo Credit: Google

हिंदू धर्म में होली के साथ होलिका दहन का बड़ा महत्व है। हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन मनाया जाता है और अगले दिन रंगों की होली खेली जाती है।   

होलिका दहन 2024 

Photo Credit: Google

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 मार्च को सुबह 12 बजकर 24 मिनट पर हो रही है और अगले दिन यानी 25 मार्च 2024 को दोपहर 2 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगी।इसलिए 24 मार्च की मध्यरात्रि को होलिका दहन किया जाएगा।   

कब है होलिका दहन?  

Photo Credit: Google

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन के दौरान अग्नि को कुछ चीजों को अर्पित करना बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि इससे जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।   

अग्नि में अर्पित करें ये चीजें  

Photo Credit: Google

होलिका दहन के दौरान होलिका की 11 बार परिक्रमा करें और आखिर में सूखा नारियल, पान और सुपारी अर्पित कर सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

नारियल  

Photo Credit: Google

मान्यता है कि होलिका में घी में भिगोए हुए बताशे और 1 पान का पत्ता अर्पित करने से आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है और सालभर धन से जुड़ी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है।   

पान का पत्ता 

Photo Credit: Google

मान्यताओं के अनुसार, होलिका में 10 नीम की पत्ती और कपूर का टुकड़ा अर्पित करने से स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों से राहत मिलता है।    

     नीम की पत्ती और कपूर  

Photo Credit: Google

होली में धन,सुख-समृद्धि का आशीर्वाद पाने के लिए होलिका में जौ या चावल के कुछ दानें अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

चावल के दाने अर्पित करें 

Photo Credit: Google

Samudrik Shastra: भाग्यशाली स्त्रियों के होते हैं ये लक्षण, ऐसे करें पहचान

और ये भी पढ़ें